Spinal Muscular Atrophy से पीड़ित है पांच महीने की मासूम, लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन

160
Spinal Muscular Atrophy से पीड़ित है पांच महीने की मासूम, लगना है 22 करोड़ का इंजेक्शन
Advertising
Advertising


मुंबई. केंद्र सरकार के एक फैसले से दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से पीड़ित पांच महीने की बच्ची की सलामती की उम्मीदें बढ़ गई है. दरअसल सरकार ने मासूम की दवाइयों पर छह करोड़ रुपये का आयात शुल्क और जीएसटी माफ कर दिया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है. इस मासूम बच्ची का नाम तीरा है जिसका मुंबई के एसआरसीसी अस्पताल (SRCC Hospital) में इलाज चल रहा है. इस बीमारी का इलाज तो है, लेकिन वह इतना मंहगा है कि, इलाज कराना हर किसी के बस की बात नहीं. इसके इलाज के लिए लगने वाले इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपए हैं. 

‘इलाज में 22 करोड़ का खर्च’ 

Advertising

तीरा के पैरेंट्स प्रियंका और मिहिर कामत ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की. मिहिर कामत ने बताया कि इसकी कारगर दवा जोलगेंस्मा (Zolgensma) आयात की जाती है. इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए है. इस पर करीब 6 करोड़ रुपए टैक्स अलग से देना पड़ता है. इस तरह इसकी कीमत 22 करोड़ रुपए हो जाती. लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की चिट्‌ठी पर PM नरेंद्र मोदी ने टैक्स माफ कर दिया है. डॉक्टरों का मानना है कि इंजेक्शन नहीं लगने पर बच्ची बमुश्किल 13 महीने और जिंदा रहती.

 

ये भी पढ़ें – सरकारी अस्पतालों की लंबी लाइनें छोड़िए, e-Hospitals से घर बैठे मिलेगा appointment, देखिए ये कमाल की सर्विस

Advertising

सोशल मीडिया से मिला सहारा 

परिवार बच्ची की हालत का डेली अपडेट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है. सोशल मीडिया पर अब सरकार के फैसले की तारीफ हो रही है. तीरा के परिवार के लिए इंजेक्शन का इंतजाम करना आसान नहीं था. तीरा के पिता मिहिर IT कंपनी में जॉब करते हैं. तकनीक और सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ होने की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पेज बनाकर क्राउड फंडिंग की अपील की. इससे गजब का रिस्पॉन्स मिला और 16 करोड़ की रकम भी इकट्‌ठा हो गई.

कैसी है ये दुर्लभ बीमारी?

इस बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) से ग्रस्त पीड़ित की तंत्रिका कोशिकाएं काम करना बंद कर देती हैं. पीड़ित का मांसपेशियों की गतिविधि पर नियंत्रण नहीं रहता है. एसएमए शिशुओं में मृत्यु का एक प्रमुख आनुवंशिक कारण है. यह एसएमए 1 जीन जो कि एक मोटर न्यूरॉन जीन है में उत्पन्न विकार की वजह से होता है. स्वस्थ शरीर में, यह जीन एक प्रोटीन का उत्पादन करता है जो तंत्रिकाओं के माध्यम से मांसपेशियों को नियंत्रित करता है. इस बीमारी की वजह से रोगी में निगलने की समस्या, स्कोलियोसिस जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. SMA पीड़ित को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. ज्यादातर मरीज तो रेस्पिरेटरी फेलियर की वजह से समय से पहले मर जाते हैं. 

Advertising

 

इस तरह नाम पड़ा तीरा

इस पांच महीने की बच्ची के पिता मिहिर कामत ने बताया, ‘ जन्म के समय उसकी आवाज बहुत तेज थी. पैदा होने के बाद रोयी तो वेटिंग रूम तक आवाज गयी. उसका दिमाग तेज है और जन्म के समय वो आम बच्चों की तुलना में कुछ लंबी थी, तीर की तरह लंबी, इसलिए इसका नाम तीरा रख दिया’

 

Advertising

LIVE TV
 





Source link

Advertising