Spicejet Emergency Landing: 18 दिनों में 8 बार ‘खतरा’ बना स्पाइसजेट का विमान, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, जानिए कब-कब हुईं ये घटनाएं

83
Spicejet Emergency Landing: 18 दिनों में 8 बार ‘खतरा’ बना स्पाइसजेट का विमान, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, जानिए कब-कब हुईं ये घटनाएं

Spicejet Emergency Landing: 18 दिनों में 8 बार ‘खतरा’ बना स्पाइसजेट का विमान, जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, जानिए कब-कब हुईं ये घटनाएं

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले 18 दिनों में तकनीकी खामी की आठ घटनाओं के बाद बुधवार को स्पाइसजेट (Spicejet Emergency Landing) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम, 1937 की 11वीं अनुसूची और नियम 134 की शर्तों के तहत ‘‘सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओं को सुनिश्चित करने’’ में नाकाम रही है। नोटिस में कहा गया है, ‘‘घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण खराब है और रखरखाव को लेकर पर्याप्त कदम नहीं (चूंकि ज्यादातर घटनाएं कलपुर्जों या प्रणाली के काम न करने से संबंधित हैं) उठाये जाने से सुरक्षा में कमी आयी है।’’

डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस पर जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है। नोटिस के अनुसार, ‘‘डीजीसीए द्वारा सितंबर 2021 में किए गए वित्तीय आकलन से यह भी पता चला है कि एअरलाइन द्वारा संरक्षा संबंधी आपूर्तिकर्ताओं द्वारा स्वीकृत विक्रेताओं को नियमित आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे कलपुर्जों की कमी हो रही है और विमान के संचालन के लिए आवश्यक एमईएल (न्यूनतम उपकरण सूची) की बार-बार मांग की जा रही है।’’ डीजीसीए के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यहां तक कि सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा करने वाली छोटी से छोटी त्रुटि की भी गहन जांच की जाएगी और इसे ठीक किया जाएगा।’’

एक के बाद एक 18 दिनों में 8 घटनाएं

स्पाइसजेट के विमानों में पिछले 18 दिनों में तकनीकी खामी की कम से कम आठ घटनाएं हुई हैं। स्पाइसजेट ने बताया कि मौसम संबंधी रडार के काम ना करने की वजह से उसका एक मालवाहक विमान मंगलवार को कोलकाता लौट आया। चीन के चोंग्किंग शहर जा रहे विमान के पायलट को उड़ान भरने के बाद पता चला कि उसका मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है।

इससे पहले, मंगलवार को ही ‘स्पाइसजेट’ के दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। वहीं, उसके कांडला से मुंबई जा रहे विमान को उड़ान के दौरान ‘विंडशील्ड’ में दरार आने के बाद महाराष्ट्र की राजधानी में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया था। वहीं, दो जुलाई को ‘स्पाइसजेट’ का जबलपुर जा रहा विमान करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर कैबिन में धुआं देखने के बाद दिल्ली लौट आया था।

Spicejet Emergency Landing: अब कांडला से मुंबई जा रहे स्पाइसजेट विमान की आपात लैंडिंग, एक दिन में दूसरा बड़ा हादसा टला, ये क्या हो रहा है?
इसी प्रकार 24 और 25 जून को अलग-अलग विमानों में ‘फ्यूज़लेज़ डोर वॉर्निंग’ प्रणाली सक्रिय हो जाने की वजह से, विमानों को वापस लौटना पड़ा था। गत 19 जून को पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही विमानन कंपनी के एक विमान के इंजन में आग लग गई थी और उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा था। इंजन में खराबी पक्षी के टकराने से आई थी। वहीं, 19 जून को ही एक अन्य घटना में दिल्ली से जबलपुर जा रहे एक विमान को कैबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था। गौरतलब है कि ‘स्पाइसजेट’ पिछले तीन साल से घाटे में चल रही है। ‘स्पाइसजेट’ को 2018-19, 2019-20 और 2020-21 में क्रमश: 316 करोड़, 934 करोड़ और 998 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

स्पाइसजेट ने दी ये सफाई
इन सबके बीच स्पाइसजेट की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी अपने क्रू मेंबर्स और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता ने कहा है कि स्पाइसजेट एक IATA-IOSA सर्टिफाइड एयरलाइन है। डीजीसीए की तरफ से निरतंर कंपनी का ऑडिट होता रहता है। करीब महीने भर पहले ही रेगुलेटर की तरफ से सभी एयरक्राफ्ट का ऑडिट किया गया था और वह पूरी तरह सुरक्षित पाए गए।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News