Sonu Sood ने बिहार की बहन के लिए दिखाई दरियादिली, ये प्यारी सी ‘डिमांड’ भी कर दी

327
Sonu Sood ने बिहार की बहन के लिए दिखाई दरियादिली, ये प्यारी सी ‘डिमांड’ भी कर दी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण बीते साल हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रवासी मजदूरों की मदद करके लोगों का दिल जीता. उन्हें इस दौरान गरीबों के मसीहा और दरियादिल सोनू जैसे नाम मिले. अब लॉकडाउन खत्म हुए भले ही महीनों बीत चुके हैं, लेकिन सोनू सूद की दरियादिली थमने का नाम नहीं ले रही. एक बार फिर ट्विटर पर बिहार की एक बहन की गुहार पर सोनू ने उन्हें अगरबत्ती बनाने की मशीन भेजकर लोगों का दिल जीत लिया है.

घर चलाने के लिए मांगी ये चीज 

इस बार सोनू से मदद मांगने वाली लड़की ज्योति ने उन्हें अपना भाई बना लिया है. बिहार की रहने वालीं ज्योति ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘सोनू सूद भैया, मेरा नाम ज्योति है और मैं बिहार की रहने वाली हूं. आप हर किसी की मदद कर रहे हैं, मेरी भी थोड़ी मदद कर दीजिए. मुझे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक अगरबत्ती मेकिंग मशीन चाहिए ताकि मैं अपने परिवार का और अपने बच्चों की भूख मिटा सकूं.’

सोनू ने की मदद लेकिन एक शर्त पर 

अब ज्योति ने जब सोनू सूद से मदद मांगी तो उसे मदद मिलना तो तय था ही, लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जो सोनू सूद के फैंस का दिल जीत ले गया है. सोनू ने अपनी इस बहन की मदद भी की और उनसे प्यारी से डिमांड भी की है. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, ‘चलो अब बिहार में अगरबत्ती भी बनाकर देख लेते हैं. आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन भेज रहा हूं, पहला पैकेट मुझे देना.’

बुंदेलखंड की बूढ़ी अम्मा की मदद के लिए लगवाए थे हैंडपंप

हाल ही में सोनू सूद उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पानी की समस्या से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र झांसी और उसके आस पास के इलाकों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल की. उन्होंने झांसी की एक बूढ़ी अम्मा का वायरल वीडियो देखने के बाद गांव के लोगों के लिए हैंडपंप लगवाए थे.

इसे भी पढ़ें:  क्या है सट्टा किंग और कैसे खेलते हैं ?

Source link