Sonu Sood से शख्स ने ‘मां की कसम’ खाकर मांगा Smartphone, एक्टर ने दिया ये जवाब

131
Sonu Sood से शख्स ने ‘मां की कसम’ खाकर मांगा Smartphone, एक्टर ने दिया ये जवाब
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू (Sonu Sood) अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) हर जरूरतमंद की मदद करते हैं फिर वो चाहे देश के किसी भी कोने में मौजूद क्यों ना हो. लॉकडाउन में बेसहारों का सहारा बन सोनू (Sonu Sood) आज भी लोगों की मुश्किलें दूर करने के लिए आगे रहते हैं. इस बीच एक यूजर ने उनसे अपने लिए एक स्मार्टफोन मांग लिया जिस पर सोनू (Sonu Sood) ने बेहद समझदारी से जवाब दिया. 

फैन ने की अजीबोगरीब डिमांड

Advertising

सोनू सूद (Sonu Sood) से अक्सर लोग उनके सोशल मीडिया पर मदद मांगते हैं और कुछ ऐसा ही एक फैन ने भी किया. फैन ने सोनू सूद (Sonu Sood) से एक गजब की डिमांड कर डाली. उसने सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्वीट करके लिखा कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वह एक अच्छा महंगा फोन खरीदेगा लेकिन वो खरीद नहीं पा रहा है. मां की कसम बेकार जाए ना इसलिए फोन दिला कर मदद कर सकते हैं. 

 

 

Advertising

यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के लिए स्पेशल हैं ये दो फिल्में, जानिए वजह

सोनू ने दिया जवाब

सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इस अजीबोगरीब डिमांड का अच्छे से जवाब दिया. सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, ‘मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी. फोन तो सबके पास है, दुआएं किसी किसी के पास.’ सोनू (Sonu Sood) के इस कमेंट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

Advertising

 

 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 की विनर रुबीना दिलैक को ये चीज कर रही परेशान, वीडियो शेयर कर कहा- धीरे-धीरे…

इन फिल्मों में नजर आएंगे सोनू

Advertising

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद (Sonu Sood Films) पिछली बार रणवीर सिंह (RanveerSingh) के लीड रोल वाली फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे. अब सोनू सूद (Sonu Sood) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लीड रोल वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) में काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू (Sonu Sood) कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Babil को लड़की कहकर किया ट्रोल, Irrfan Khan के बेटे ने दिया ये करारा जवाब!

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

Advertising