नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू (Sonu Sood) अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) हर जरूरतमंद की मदद करते हैं फिर वो चाहे देश के किसी भी कोने में मौजूद क्यों ना हो. लॉकडाउन में बेसहारों का सहारा बन सोनू (Sonu Sood) आज भी लोगों की मुश्किलें दूर करने के लिए आगे रहते हैं. इस बीच एक यूजर ने उनसे अपने लिए एक स्मार्टफोन मांग लिया जिस पर सोनू (Sonu Sood) ने बेहद समझदारी से जवाब दिया.
फैन ने की अजीबोगरीब डिमांड
सोनू सूद (Sonu Sood) से अक्सर लोग उनके सोशल मीडिया पर मदद मांगते हैं और कुछ ऐसा ही एक फैन ने भी किया. फैन ने सोनू सूद (Sonu Sood) से एक गजब की डिमांड कर डाली. उसने सोनू सूद (Sonu Sood) को ट्वीट करके लिखा कि उसने अपने दोस्तों के सामने मां की कसम खाई है कि वह एक अच्छा महंगा फोन खरीदेगा लेकिन वो खरीद नहीं पा रहा है. मां की कसम बेकार जाए ना इसलिए फोन दिला कर मदद कर सकते हैं.
हमारा सुपरहीरो रियल जनता हितैसी सुपरहीरो मसीहा है मदद हेल्प के लिए।@SonuSood जी मैंने अपने फ्रेंड्स से सैमसंग F62स्मार्टफोन लेने खरीदने का कसम लिया था अपनी माँ का की ले कर रहुगा पर नही ले पा रहा हु मुझे मेरी माँ का कसम बेकार ना जाये इसको लेकर चिंतित हूँ।आप कूछ मदद कर सकते है।
— jay ji-जय जी (@JayJi49590324) February 27, 2021
यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के लिए स्पेशल हैं ये दो फिल्में, जानिए वजह
सोनू ने दिया जवाब
सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी इस अजीबोगरीब डिमांड का अच्छे से जवाब दिया. सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा, ‘मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई, मां ज्यादा दुआएं देगी. फोन तो सबके पास है, दुआएं किसी किसी के पास.’ सोनू (Sonu Sood) के इस कमेंट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
मां की कसम खाकर किसी की मदद कर दे भाई,
मां ज्यादा दुआएं देगी।
फोन तो सबके पास है।
दुआएं किसी किसी के पास। https://t.co/Q7l3zV3cWL— sonu sood (@SonuSood) February 27, 2021
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 14 की विनर रुबीना दिलैक को ये चीज कर रही परेशान, वीडियो शेयर कर कहा- धीरे-धीरे…
इन फिल्मों में नजर आएंगे सोनू
वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनू सूद (Sonu Sood Films) पिछली बार रणवीर सिंह (RanveerSingh) के लीड रोल वाली फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) में विलन के किरदार में दिखाई दिए थे. अब सोनू सूद (Sonu Sood) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लीड रोल वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) में काम कर रहे हैं. इसके अलावा सोनू (Sonu Sood) कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Babil को लड़की कहकर किया ट्रोल, Irrfan Khan के बेटे ने दिया ये करारा जवाब!