Sonu Sood शुरू करेंगे देश का सबसे बड़ा Blood Bank, तैयार किया ये प्लान

189
Sonu Sood शुरू करेंगे देश का सबसे बड़ा Blood Bank, तैयार किया ये प्लान
Advertising
Advertising


मुंबई: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ‘सोनू फॉर यू’ (Sonu For You) नाम से एक ब्लड बैंक एप (Blood Bank app) शुरू करने जा रहे हैं. इसे देश में काफी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया जाएगा. इसे एक एप के जरिये संचालित होगा. दावा है कि ये देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक (Blood Bank) होगा. इस एप का मकसद रक्तदाताओं को ऐसे लोगों से जोड़ना है, जिन्हें खून की तत्काल जरूरत है. इस एप की मदद से जिसे खून की जरूरत है, वह तत्काल रक्तदाता खोज सकता है. इसके साथ ही वह रक्तदाता को एक रिक्वेस्ट भेज सकता है.

Advertising

इसके बाद शुरू होती है आगे की प्रक्रिया, जिसमें रक्तदाता अस्पताल जाकर रक्तदान कर सकता है. इस पहल के शुरू होने से पहले ही इसे देश का सबसे बड़ा ब्लड बैंक कहा जा रहा है.

इस प्रोजेक्ट में सोनू का साथ देंगे उनके दोस्त

सोनू सूद (Sonu Sood) ने बताया, ‘सोनू फॉर यू एप (Sonu For You App) लाने का विचार मेरा और मेरे दोस्त जॉनसन का है. दरअसल, लोगों को खून की जरूरत पड़ती है और उसे तुरंत पूरा करना होत है. इसे हम सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फिर हमें उसे लेकर रिस्पांस मिलता है. लिहाजा, हमने सोचा कि क्यों न हम ये काम एप के जरिए करें.’

 

Advertising

इस वजह से सोनू ने बनाया ये प्लान

सोनू सूद (Sonu Sood) ने आगे कहा, ‘इसके अलावा किसी विशेष ब्लड ग्रुप के खून की खोज में ब्लड बैंक जाने और ब्लड प्राप्त करने में काफी समय लग जाता है. दुर्लभ ब्लड ग्रुप के मामले में तो और ज्यादा समय लग सकता है. यही वजह है कि हर साल देश में 12 हजार मरीजों की मौत समय पर खून न मिल पाने के कारण हो जाती है. इस एप के जरिए हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे 20 मिनट किसी की जान बचा सकते हैं.’

सोनू लगातार कर रहे हैं मदद

बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मदद करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, बल्कि वह अपने इन राहत कार्यो का दायरा भी बढ़ाते जा रहे हैं. वे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर जाने में मदद करके चर्चा में आए थे.

Advertising

ये भी पढ़ें: ‘कतिया करूं’ फेम Harshdeep Kaur बनीं मां, शेयर की खास फोटो  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link

Advertising