25,000 रुपए तक सस्ते हुए ये स्मार्टफोन

472

कंपनियां लगातार नए-नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। जाहिर है जब नई चीज आती है तो पुरानी की कीमत कम हो जाती है। अब हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके फीचर्स तो लेटेस्ट हैं लेकिन कीमत मे ं25,000 रुपए तक की कटौती कर दी गई है। कटौती का एक कारण मार्केट में बढ़ता कम्पटीशन भी हो सकता है, तो आइये जानते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन कितना सस्ता हो गया है।329201783846PM 635 samsung galaxy s8 -

Samsung Galaxy A7: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,590 रुपए की कटौती हुई है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 34,490 रुपए थी। कटौती के बाद इसे 26,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.7 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।

5417 menu img -

Samsung Galaxy S8+: सैमसंग गैलेक्सी S8+ को हाल ही में 74,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत में 9,090 रुपए की कटौती कर दी है। इसे 65,810 रुपए में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच की QHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

lg v20 hand angle 800x533 c -

LG V20: LG ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपए में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में करीब 25,000 रुपए की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले दी गई है। यह एंड्रॉयड नूगा 7.0 पर काम करता है। इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।


201701310201059158 -
Vivo V5 Plus: 
वीवो ने इस साल की शुरुआत में V5 प्लस स्मार्टफोन पेश किया था। इस स्मार्टफोन को 27,980 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,990 रुपए की कटौती कर दी है। अब इसे 22,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।


download -
Honor 8 Lite: 
इस स्मार्टफोन को 17,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन को 15,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की है। इसमें 5.2 इंच की एलटीपीएस फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3GB की रैम और 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।