SL vs AFG, Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला | Asia Cup 2022 Match 1 Sri Lanka vs Afghanistan T20 match updates afg won the toss opt to bowl score Target Result | Patrika News

148
SL vs AFG, Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला | Asia Cup 2022 Match 1 Sri Lanka vs Afghanistan T20 match updates afg won the toss opt to bowl  score Target Result | Patrika News


SL vs AFG, Asia Cup 2022: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी करने का फैसला | Asia Cup 2022 Match 1 Sri Lanka vs Afghanistan T20 match updates afg won the toss opt to bowl score Target Result | Patrika News

किस टीम का पलड़ा रहेगा भारीदोनों टीम एशिया कप 2022 के पदार्पण मैच में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। वहीं दुबई के पिच की बात करें तो इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 12 मुकाबले जीते हैं तो इस हिसाब से टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने सही फैसला किया है। मैच में अफगानिस्तान का पलड़ा भारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: दसुन शनाका की कप्तानी में उतरेगी श्रीलंका, क्या छठी बार बनेगा चैम्पियन

इसके अलावा मैच में श्रीलंका ने पूर्व दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले मथीशा पथिराना को खिलाया है। देखने लायक बात होगी कि अफगानिस्तान के बल्लेबाज पथिराना का सामना किस प्रकार करते हैं। हालांकि मैच में श्रीलंका को पहले बैटिंग करनी है और मैच जीतना है तो लगभग 170 से अधिक रन बनाने होंगे।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम, मोहम्मद नबी करेंगे नेतृत्व

पहले मैच के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन:मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हजारतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, रहमनउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी, राशिद खान

पहले मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन:

धनुष्का गुनातिलका, पथुम निसंका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), दशुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसारंगा, महेश तीक्ष्ण, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनक, मथीशा पथिराना

एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल-पहला मैच: 27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच: 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच: 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच: 31 अगस्त भारत बनाम हांगकांग
पांचवां मैच: 1 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच: 2 सितंबर पाकिस्तान बनाम हांगकांग
सातवां मैच: 3 सितंबर बी1 बनाम बी2
आठवां मैच: 4 सितंबर ए1 बनाम ए2
नौवां मैच: 6 सितंबर ए1 बनाम बी1
दसवां मैच: 7 सितंबर ए2 बनाम बी2
11वां मैच: 8 सितंबर ए1 बनाम बी2
12वां मैच: 9 सितंबर बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच: 11 सितंबर





Source link