Sitamarhi News: दुल्हन को वरमाला पहनाई और थोड़ी देर बाद स्टेज पर गिर गया दूल्हा, हार्ट अटैक से मौत!
Sitamarhi Groom Died: बिहार के सीतामढ़ी में जयमाल के बाद दूल्हे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि डीजे की आवाज से दूल्हे के हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों गांव में मातमी माहौल है। दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
खुशियों की गीतों के बीच मौत
बताया गया है कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी की रस्म चल रही थी। महिलाएं खुशियों की गीत गा रही थी। स्टेज पर जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था। जयमाला के बाद अचानक दूल्हा बोहोश होकर स्टेज पर ही गिर पड़ा और देखते ही देखते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि दूल्हे को तुरंत स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस तरह खुशियां मातम में बदल गई। बता दें कि जयमाला के बाद दोनों पक्षों के लोगों की दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटोग्राफी भी हो चुकी थी। उसके बाद यह मनहूस घटना घटी।
धनहा गांव से आई थी बारात
घटना बुधवार की रात्रि की है। बारात जिले के परिहार प्रखंड के धनहा पंचायत के मनिथर गांव से आई थी। दूल्हे का नाम सुरेंद्र कुमार बताया गया है। वह स्वर्गिय गुदर राय का पुत्र था। उसके माता-पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है। तीन भाइयों में सबसे छोटा सुरेंद्र कुमार पढ़ने में काफी मेधावी था। वह रेलवे में ग्रुप-डी यानी ट्रेन के चालक का परीक्षा पास कर लिया था। साक्षात्कार बाकी था। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच करीब एक पूर्व शादी की चर्चा चली थी, लेकिन दूल्हा सुरेंद्र द्वारा पढ़ाई का हवाला देकर बाद में शादी करने की बात कही गई थी। नौकरी के कगार पर पहुंचने के बाद वह शादी कर रहा था।
किसी ने नहीं समझी दूल्हे की परेशानी
सुरेंद्र के गांव के एक व्यक्ति रामचरित्र राय समेत अन्य लोग बारात गये थे। इन लोगों की मानें तो डीजे की धमक के चलते सुरेंद्र की मौत हुई है। बताया गया है कि दरवाजा लगाने दौरान दुल्हा सुरेंद्र डीजे की आवाज कम करने या उसे थोड़ी दूर पर रखने की बात कहता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। फिर जयमाला के दौरान भी वह डीजे को अलग हटाने की बात कही थी। इस दौरान भी उसकी बातों को अनसुना कर दिया गया। डीजे की धुन पर थिरकते लोगों ने सुरेंद्र की बातों पर गौर नहीं किया। ग्रामीणों ने बताया कि डीजे की तेज आवाज और धमक से सुरेंद्र की हार्ट अटैक हुई और वह मौत का शिकार बन गया। रात में ही उसके शव को गांव ले जाया गया और गुरुवार को उसका दाह- संस्कार हुआ है। उसके बड़े भाई जितेंद्र राय ने उसे मुखाग्नि दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप