Sikandar Raza: पाकिस्तानी मूल के सिकंदर के बल पर दम भर रहा था जिम्बाब्वे, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 गेंदों में उतार दिया बुखार

107
Sikandar Raza: पाकिस्तानी मूल के सिकंदर के बल पर दम भर रहा था जिम्बाब्वे, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 गेंदों में उतार दिया बुखार


Sikandar Raza: पाकिस्तानी मूल के सिकंदर के बल पर दम भर रहा था जिम्बाब्वे, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 गेंदों में उतार दिया बुखार

भारतीय क्रिकेट टीम जब जिम्बाब्वे पहुंची तो उसके हौसले 7वें आसमान पर थे। हो भी क्यों नहीं उसके पास सिकंदर रजा थे, जिन्होंने बांग्लोदश के खिलाफ वनडे सीरीज में 252 की औसत से 3 मैचों में 252 रन बनाए थे, जबकि 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 63.50 की औसत से 127 रन ठोके थे। जिम्बाब्वे ने दोनों सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था और उसे इस बात का यकीन था कि पाकिस्तानी मूल के सिकंदर रजा भारत के खिलाफ भी वही कारनामा दोहराएंगे, लेकिन जिम्बाब्वे भूल गया था कि यह बांग्लादेश नहीं, भारतीय टीम है।

सिकंदर आए और सिकंदर गए
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी। उसने पहला विकेट 25 रनों पर झटका तो देखते ही दिखे 31 के स्कोर पर 4 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अब मैदान पर थे जिम्बाब्वे के सबसे बड़े सुपर स्टार सिकंदर रजा। भारतीय गेंदबाजों ने भी मोर्चा संभाला। वह एक-एक रन के लिए सिकंदर को तरसा रहे थे, मानो कहना चाहते हों कि यहां के हम सिकंदर हैं।

सिर्फ 17 गेंदों में कर दिया काम तमाम
कुल मिलकर 17 गेंदों में रजा का काम तमाम हो गया। प्रसिद्ध कृष्णा ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराते हुए पवेलियन भेज दिया। इन 17 गेंदों में सिकंदर सिर्फ एक ही चौका लगा सके थे, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 4 गेंदें कीं और किसी पर भी वह रन नहीं बना सके। इस तरह भारतीय टीम ने सबसे बड़ी खतरा को बेहद आसानी से नाकाम कर दिया।

पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ है जन्म
पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे रजा 2002 से अपने माता-पिता के साथ यहां रह रहे हैं और उन्होंने 2007 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। टॉप ऑर्डर के बैट्समैन रजा 2010-11 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फुल टाइम क्रिकेट में लौटे और 41 की औसत से 625 रन बनाए। 118 वनडे खेल चुके हैं, जबकि 3495 रन उनके नाम दज हैं। उनके नाम 5 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं, जबकि 68 विकेट भी झटक चुके हैं।

मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने 40.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं। उसके लिए कप्तान चकाब्वा ने सबसे अधिक 35 रन की पारी खेली, जबकि रिचर्ड नगारवा ने 34 और ब्रैड इवांस ने नाबाद 33 रन बनाए। भारत के लिए दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज के नाम एक विकेट रहा।
Deepak Chahar: चोट पर चोट, छह महीने से बाहर, आते ही नई गेंद से छा गए दीपक चाहर
navbharat times -ZIM v IND: जिम्बाब्वे के कोच हार्दिक से क्यों घबरा रहे, फिट होने के बाद भयंकर घातक हो चुके हैं

IND vs ZIM: फ्लैट पिच, सुहाना मौसम… केएल राहुल करेंगे चौके-छक्के की बौछार!



Source link