Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या के 6 गुनहगार कौन, जानें

124
Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या के 6 गुनहगार कौन, जानें

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या के 6 गुनहगार कौन, जानें

चंडीगढ़\नई द‍िल्‍ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose wala Murder) में शामिल छह शूटरों की पहचान कर ली है। छह शूटरों में से चार पंजाब के मनसा में हुई हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जल्द ही इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां कर सकती है। कई राज्यों में छापेमारी की जा रही है।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच.जी.एस. धालीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि इस मामले में जिन आठ संदिग्धों की तस्वीर जारी की गई है, उनमें 4 की भूमिका की पुष्टि हुई है। ये चारों मूसेवाला की हत्या में शामिल माने जा रहे हैं। हालांकि, अभी इनमें से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन छानबीन में इनकी भूमिका सामने आई है। स्पेशल कमिश्नर धालीवाल ने बताया कि तस्वीर के अन्य चार संदिग्धों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है। इस बारे में जांच की जा रही है कि क्या वे गोलीबारी के दौरान वहां थे या नहीं। इनका इस मामले में रोल क्या था।

गैंगस्टर सिद्धेश हीरामन उर्फ सौरव महाकाल गिरफ्तार
स्पेशल कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में गैंगस्टर सिद्धेश हीरामन उर्फ सौरव उर्फ महाकाल को गिरफ्तार किया गया। इसे सेल और महाराष्ट्र पुलिस की साझा कार्रवाई में पकड़ा गया। इसकी संयुक्त जांच में महाकाल ने पुलिस को महाराष्ट्र मॉडयूल के दो शूटरों- संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी की जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि प्रत्येक को साढ़े तीन लाख रुपये मिले। 50 हजार रुपये उसे भी मिले। इसी ने दो शूटरों को इस मामले के मास्टरमाइंड से पहचान कराई।

हत्‍या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई

इस मामले में मास्टरमाइंड गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ही माना जा रहा है। इसके साथ और भी गैंगस्टर शामिल बताए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पड़ोसी राज्यों में जो भी इस तरह की हत्याएं या अन्य वारदात होती हैं और जिनका कनेक्शन दिल्ली से भी होता है, ऐसे मामलों में स्पेशल सेल भी जुटता है। पहले भी पंजाब की की संदीप नंगालांबिया और विक्की बिट्टूखेड़ा के हत्या के मामले में स्पशेल सेल ने शूटर पकड़े थे।

Sidhu Moose Wala Murder : संदिग्ध आरोपी की मां का बयान, कहा- अगर मेरा बेटा आरोपी है तो पुलिस कर दे एनकाउंटर

मूसेवाला मामले में स्पेशल सेल की टीमें लगी
इसी तरह से अब मूसेवाला मामले में भी स्पेशल सेल की टीमें लगी हैं। विक्रम बराड़ भी इस हत्या में शामिल है। स्पेशल सेल ने ही इसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया था। सेल का कहना है कि इस मामले में जल्द कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके लिए सेल की कई टीमें काम कर रही हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News