sidhi: बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाये गए तीन नवीन केंद्र | sidhi: three new centers built in the district for board exams | Patrika News

2
sidhi: बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाये गए तीन नवीन केंद्र | sidhi: three new centers built in the district for board exams | Patrika News


sidhi: बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाये गए तीन नवीन केंद्र | sidhi: three new centers built in the district for board exams | Patrika News

सतनाPublished: Feb 08, 2023 09:48:12 pm

परीक्षार्थियों को राहत, अब परीक्षा देने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर
-छात्रों की समस्या के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की मांग पर कलेक्टर द्वारा भेजा गया था प्रस्ताव, मंडल ने दी हरी झंडी

sidhi: three new centers built in the district for board exams

sidhi: three new centers built in the district for board exams

सीधी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आगामी माह में आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए जिले में तीन नए नवीन परीक्षा केंद्र स्वीकृत किये गए हैं। अब जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या बढक़र 62 हो गई है। नवीन स्वीकृत परीक्षा केंद्रों में सीधी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाम्ह, सिहावल विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरका और कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिनगवाह शामिल हैं। इन नवीन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से अब परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाने के लिए ज्यादा दूरी सफर नहीं करना पड़ेगा।
बताते चलें की सिहावल विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरका में बोर्ड परीक्षा का केंद्र नहीं होने से यहां के छात्रों को परीक्षा देने बहरी जाना पड़ता था। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाम्ह के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए खाम्ह व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिनगवाह के परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए उमरिया परीक्षा केंद्र में जाना पड़ता था। छात्रों सहित उनके अभिभावकों द्वारा लगातार उक्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की जा रही थी। जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा कलेक्टर से उक्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने की मांग की गई। परीक्षार्थियों की समस्या के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल को उक्त स्कूलों को बोर्ड परीक्षाओं का केंद्र बनाये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंडल द्वारा हरी झंडी देते हुए उक्त स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाये जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
———–
फैक्ट फाइल-
*हायर सेकंडरी परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र- 7847
*हायर सेकंडरी परीक्षा कें लिए पंजीकृत छात्र- 10598
*बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए कुल परीक्षा केंद्र- 62
*अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या- 07
*संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की संख्या- 13
000000000000000000000000



Source link