sidhi: दो केंद्रों में मिली अव्यवस्था, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाने के निर्देश | Sidhi: Chaos found in two centers, instructions to remove center head | Patrika News

8
sidhi: दो केंद्रों में मिली अव्यवस्था, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाने के निर्देश | Sidhi: Chaos found in two centers, instructions to remove center head | Patrika News


sidhi: दो केंद्रों में मिली अव्यवस्था, केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष को हटाने के निर्देश | Sidhi: Chaos found in two centers, instructions to remove center head | Patrika News

सतनाPublished: Mar 25, 2023 09:55:55 pm

कड़ी निगरानी में शुरू हुई 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं
-पर्यक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
-जिले के 272 केंद्रों में शुरू हुई परीक्षा
-48 हजार 579 पंजीकृत परीक्षार्थियों में कई पांच फीसदी परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित अनुपस्थित

Sidhi: Chaos found in two centers, instructions to remove center head

Sidhi: Chaos found in two centers, instructions to remove center head

सीधी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुईं। पहली बार आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा को को परीक्षार्थियों में डर के साथ उत्साह भी रहा। जिले के 272 केंद्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा के प्रथम दिन राज्य शिक्षा केंद्र से नियुक्त ओवायसी मनोज भारती द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जनपद सीधी अंतर्गत साक्षी स्कूल बढ़ौरा एवं जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला भेलकी खुर्द में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। जिस पर ओवायसी मनोज भारती द्वारा साक्षी स्कूल बढ़ौरा के केंद्राध्यक्ष सचितानंद तिवारी, सहायक केंद्राध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सोनी को हटाने के निर्देश दिये गए, वहीं पर्यवक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह शासकीय माध्यमिक शाला भितरी खुर्द में परीक्षा के दौरान मिली व्यापक अव्यवस्था के कारण केंद्राध्यक्ष मोह.जहीद अंसारी व सहायक केंद्राध्यक्ष जवाहर लाल दुबे को तत्काल हटाने तथा पर्यवक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गए हैं।
————–
अनुपस्थित परीक्षार्थियों की शाम तक एकत्रित नहीं हो पाई जानकारी-
कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में कुल 48 हजार 579 पंजीकृत थे। लेकिन कितने परीक्षार्थी परीक्षा में अुनपस्थित रहे इसकी जानकारी विभाग शाम तक एकत्रित नहीं कर पाया। दरअसल परीक्षार्थियों के उपस्थित व अनुपस्थित होने की जानकारी केंद्राध्यक्षों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन नेटवर्क की समस्या व सर्वर डाउन होने के कारण डेटा अपलोड नहीं हो पाने से विभागीय अधिकारियों की इसकी जानकारी नहीं हो पाई। हालांकि अधिकारियों के अनुसार करीब पांच से दस फीसदी परीक्षार्थियों का परीक्षा से अनुपस्थित रहने का अनुमान जताया गया है।
————-
गठित पैनल दल द्वारा किया गया सतत भ्रमण-
पांचवीं एवं आठवीं परीक्षा में किसी प्रकार की अव्यवस्था अथवा नकल पर नकेल कसने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र से एक ओवायसी के अलावा जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पांच पैनल दल गठित किये गए हैं। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी का अलग दल तथा डाइट प्राचार्य के पैनल दल के साथ ही बीआरसीसी के पैनल दलों द्वारा परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया।
————
ये मिली अव्यवस्थाएं-
निरीक्षण के दौरान ओवायसी ने देखा की इन दोनों ही परीक्षा केंद्रों के परिसर में अभिभावकों की भीड़ लगी हुई थी। वहीं कें द्र के अंदर परीक्षार्थी भी अव्यवस्थित तरीके से बैठे पाएगा। जिस पर ओवायसी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए।
00000000000000000000000



Source link