sidhi: जिले के आधा सैकड़ा गांव अंधेरे में, ट्रांसफ ार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित | sidhi: Half a hundred villages of the district are in darkness, power | Patrika News

3
sidhi: जिले के आधा सैकड़ा गांव अंधेरे में, ट्रांसफ ार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित | sidhi: Half a hundred villages of the district are in darkness, power | Patrika News


sidhi: जिले के आधा सैकड़ा गांव अंधेरे में, ट्रांसफ ार्मर खराब होने से विद्युत आपूर्ति बाधित | sidhi: Half a hundred villages of the district are in darkness, power | Patrika News

सतनाPublished: Mar 26, 2023 09:30:01 pm

90 प्रतिशत बिजली बिल बकाया होने से कंपनी द्वारा नहीं बदले जा रहे खराब ट्रांसफ ार्मर
-उपभोक्ता बकाया बिल जमा करने को तैयार नहीं
-त्योहार व बोर्ड परीक्षा के सीजन में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बढ़ी समस्याएं

sidhi: Half a hundred villages of the district are in darkness, power

sidhi: Half a hundred villages of the district are in darkness, power

सीधी। जिले के आधा सैकड़ा गांवों की विद्युत आपूर्ति 4 से 6 माह से बाधित है। दिन ढलते ही लोगों के घरों में अंधेरा छा जाता है। पूरा गांव अंधेरे के आगोश में रहता है। यह स्थिति गांव का विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से उत्पन्न हुई है। खराब ट्रांसफार्मर को विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा बदला नहीं जा रहा है। इसका कारण गांव के 90 फीसदी या इससे अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बकाया विद्युत बिल का भुगतान न करना बताया जा रहा है। बकायादार उपभोक्ता नोटिस जारी होने के बाद भी बकाया बिल भुगतान करने को तैयार नहीं है। ऊपर से खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने की लगातार शिकायत भी की जा रही है। इधर कंपनी द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जिसमें बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई, बैंक खाता सीज करने सहित अन्य सख्त कार्रवाइयां शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बकाया विद्युत बिल वसूली को लेकर विद्युत कंपनी द्वारा बीते कुछ महीनों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार जिले में करीब 90 करोड़ रूपये विद्युत बिल की राशि उपभोक्ताओं पर बकाया है, जिनसे बकाया बिल की वसूली के लिए करीब 81 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी की गई है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के विरूद्ध कुर्की, बैंक खाता सीज करने सहित न्यायालीन कार्रवाई प्रचलन में है।
—————-
बोर्ड परीक्षा एवं त्योहारी सीजन में ग्रामीण परेशान-
गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से त्योहारी सीजन एवं बोर्ड परीक्षाओं के दौर में ग्रामीण परेशान हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं खतम हो गई, लेकिन गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई। ग्रामीणों द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं करने से खराब ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। इन दिनों कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का दौर चल रहा है। इसके साथ ही नवरात्रि एवं रमजान का भी पवित्र महीना चल रहा है, ऐसे में गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण परेशान हैं। बावजूद इसके उनके द्वारा बकाया बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इधर विद्युत कंपनी के अधिकारियों द्वारा दो टूक कह दिया गया है कि जब तक उपभोक्ताओं द्वारा बकाया विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया जाता, खराब ट्रांसफार्मर बदले नहीं जाएंगे।
——————
इन गांवों में बाधित है विद्युत आपूर्ति-
विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने एवं 90 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल का भुगतान
नहीं करने से 48 गांवों का विद्युत आपूर्ति महीनों से बाधित है। इसमें वितरण केंद्र मड़वास अंतर्गत कतरवार, ददरिहा, बिटखुरी, बजवई, कुंदौर, वितरण केंद्र मझौली अंतर्गत मुढ़ेरिया, दियाडोल, कोलगढ़, गजरी, केरहा, छुही, गजरी तिराहा, बोदारी, बड़वाही, बघैला, वितरण केंद्र बहरी अंतर्गत जेठुला, तेंदुहा, बेलहा, वितरण केंद्र अमिलिया अंतर्गत तेंंदुआ, व्यवहारखांड़, करकोटा, महुआर, पमरिया, रामपुर, हिनौती, बल्हया, हटवा, ढावा, खड़बड़ा, सहजी, हिनौती, गुरूआ, बघोर, वितरण केंद्र रामपुर नैकिन अंतर्गत बेलकेशरी, वितरण केंद्र चुरहट अंतर्गत टकटैया, वितरण केंद्र सीधी ग्रामीण अंतर्गत मौहरिया कला, बंजारी, पनवार सेंगरान, रामपुर तथा नौंगवाधीर सिंह शामिल हैं। इसके साथ ही वितरण केंद्र नेबूहा अंतर्गत कुशियरा, वितरण केंद्र सेमरिया अंतर्गत कुचवाही, बसकटी, वितरण केंद्र खड्डी अंतर्गत रतवार, चकड़ौर तथा वितरण केंद्र पटपरा अंतर्गत कोल्हूडीह शामिल हैं।
————
बकाया बिल के भुगतान बगैर नहीं बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर-
जिन गांवों में 90 प्रतिशत या इससे अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बकाया विद्युत बिल का भुगतान नहीं किया गया है और ट्रांसफार्मर खराब हैं। वहां के ट्रांसफार्मर किसी भी स्थिति में बदले नहीं जाएंगे। इसके साथ ही बकायादारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बकायादारों के विरूद्ध कुर्की, बैंक खाता सीज करने सहित अन्य कार्रवाइयां प्रचलन में हैं।
मृगेंद्र ङ्क्षसह, कार्यपालन यंत्री एमपीईबी सीधी
000000000000000000000000



Source link