sidhi: जिले की चालीस फीसदी प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में नहीं हो पाया बिजली कनेक्शन | sidhi: Electricity connection could not be done in forty percent prima | Patrika News

7
sidhi: जिले की चालीस फीसदी प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में नहीं हो पाया बिजली कनेक्शन | sidhi: Electricity connection could not be done in forty percent prima | Patrika News


sidhi: जिले की चालीस फीसदी प्राथमिक-माध्यमिक शालाओं में नहीं हो पाया बिजली कनेक्शन | sidhi: Electricity connection could not be done in forty percent prima | Patrika News

सतनाPublished: Feb 06, 2023 08:51:23 pm

75 फीसदी स्कूलों में बिजली कनेक्शन हेतु विभाग द्वारा जमा की जा चुकी है राशि
-कनेक्शन को लेकर रुचि नहीं दिखा रहे बिजली कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी
-बिजली कनेक्शन नहीं होने से प्रभावित हो रहीं विद्यालयीन व्यवस्थाएं

sidhi: Electricity connection could not be done in forty percent prima

sidhi: Electricity connection could not be done in forty percent prima

सीधी। जिले के चालीस फीसदी शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हो पाया है। विद्यालयों में बिजली न होने से न तो रनिंग वाटर की सुविधा बहाल हो पा रही है और न ही अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त हो पा रही हैं। गर्मी के मौसम में तो छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी बुराहाल हो जाता है। स्कूलों को विद्युतीकृत किये जाने के लिए कवायद तो शुरू की गई, लेकिन यह कवायद बिजली कंपनी के अधिकारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जिला शिक्षा केंद्र द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में बिजली कनेक्शन हेतु बिजली कंपनी में राशि जमा की जा चुकी है, बावजूद इसके कंपनी द्वारा विद्यालयों को कनेक्शन देने में तत्परता नहीं दिखाई जा रही है, जिसका परिणाम यह है कि जिले के करीब 40 फीसदी अब तक विद्युतीकृत नहीं हो पाए हैं।
————
1757 स्कूलों में से 685 बिजली विहीन-
विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एकीकृत शाला होने के बाद जिले में 1757 शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला संचालित हैं। इनमें से अब तक 1072 स्कूलों में ही बिजली कनेक्शन हो पाया है, जबकि 685 स्कूल अब भी बिजली विहीन हैं।
————
कनेक्शन हेतु जमा किये जा चुके हैं 64 लाख-
जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों की माने तो जिले के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यकिम शालाओं में बिजली कनेक्शन कराये जाने की कवायद वर्ष 2019 से ही शुरू कर दी गई थी। वर्ष 2019 में स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा 34 लाख रुपये बिजली कंपनी में जमा किये गए थे। इसके बाद वर्ष 2022 में एक बार 16 लाख तथा दूसरी बार 22 लाख रुपये जमा किये गए। इस प्रकार अब तक बिजली कनेक्शन के लिए कुल 64 लाख रुपये जमा किये जा चुके हैं।
———–
जमा राशि के विरूद्ध पचास फीसदी कनेक्शन-
बताया गया की जिले के बिजली विहीन शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बिजली कनेक्शन हेतु करीब एक करोड़ रुपये की राशि जमा करनी है, जिसके विरूद्ध अब तक करीब 64 लाख रुपये जमा किये जा चुके हैं। यानि कनेक्शन हेतु करीब 60 फीसदी राशि जमा हो चुकी है, जिसके विरूद्ध बिजली कनेक्शन पचास फीसदी विद्यालयों में ही किया जा सका है।
————
विकासखंडवार विद्यालयों में बिजली कनेक्शन की स्थिति-
विकासखंड – स्कूलों की संख्या – विद्युतीकृत – अविद्युतीकृत
कुसमी – 214 – 75 – 139
मझौली – 305 – 138 – 167
रामपुर नैकिन – 351 – 216 – 135
सीधी – 477 – 308 – 169
सिहावल – 410 – 335 – 75
कुल – 1757 – 1072 – 685
————–
कनेक्शन में नहीं लाई जा रही तेजी-
प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बिजली कनेक्शन हेतु बिजली कंपनी में 64 लाख रुपये जमा किया जा चुका है। लेकिन कंपनी द्वारा कनेक्शन में काफी धीमी गति अपनाई जा रही है, कनेक्शन में तेजी लाने पत्राचार किया गया है।
एसपी तिवारी, एसडीओ जिला शिक्षा केंद्र सीधी
0000000000000000000000



Source link