sidhi: प्रदेशभर में गूंजेगे सीधी की बाल लोक गायिका मान्या के जागरूकता गीत | sidhi: Sidhi’s child folk singer Manya’s awareness songs will resonate | Patrika News h3>
सतनाPublished: May 06, 2023 09:16:24 pm
मुख्यमंत्री ने मान्या को सौंपी लाड़ली बहना योजना का गीतों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी
sidhi: Sidhi’s child folk singer Manya’s awareness songs will resonate
सीधी। जिले की बाल लोक गायिका मान्या पांडेय के जागरूकता गीत प्रदेश भर में गूंजेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मान्या को प्रदेश की महत्वाकांछी लाड़ली बहना योजना का लोकगीतों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश की शासकीय योजनाओं से संबंधित मान्या के जागरूकता गीतों की रिकॉर्डिंग संस्कृति मंत्रालय एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है।
विगत दिनों मान्या पांडेय ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौध रोपण किया और परसिली बाणभट्ट राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव की स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए आयोजन के संबंध मुख्यमंत्री को विस्तार से चर्चा कर लाड़ली बाहना योजना के बघेली गीतो के संबंध में जानकारी दी। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक गायिका मान्या को लाड़ली बहना योजना का गीतों के माध्यम से जन जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा कार्यक्रम में धरती कहे पुकार की प्रस्तुति के लिए मान्या पांडेय को बधाई दी। उनकी इस प्रस्तुति के लिए संस्कृति मंत्रालय, जन संपर्क विभाग के द्वारा भोपाल में सम्मानित भी किया गया। लोक गायिका मान्या पांडेय प्रदेश सरकार को योजना तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नशा मुक्ति, विकास यात्रा आदि योजनाओं के गीत गा चुकी हैं।
000000000000000000000000
सतनाPublished: May 06, 2023 09:16:24 pm
मुख्यमंत्री ने मान्या को सौंपी लाड़ली बहना योजना का गीतों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी
sidhi: Sidhi’s child folk singer Manya’s awareness songs will resonate
सीधी। जिले की बाल लोक गायिका मान्या पांडेय के जागरूकता गीत प्रदेश भर में गूंजेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मान्या को प्रदेश की महत्वाकांछी लाड़ली बहना योजना का लोकगीतों के माध्यम से जनजागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश की शासकीय योजनाओं से संबंधित मान्या के जागरूकता गीतों की रिकॉर्डिंग संस्कृति मंत्रालय एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है।
विगत दिनों मान्या पांडेय ने भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में पौध रोपण किया और परसिली बाणभट्ट राष्ट्रीय लोक संगीत महोत्सव की स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए आयोजन के संबंध मुख्यमंत्री को विस्तार से चर्चा कर लाड़ली बाहना योजना के बघेली गीतो के संबंध में जानकारी दी। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक गायिका मान्या को लाड़ली बहना योजना का गीतों के माध्यम से जन जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा कार्यक्रम में धरती कहे पुकार की प्रस्तुति के लिए मान्या पांडेय को बधाई दी। उनकी इस प्रस्तुति के लिए संस्कृति मंत्रालय, जन संपर्क विभाग के द्वारा भोपाल में सम्मानित भी किया गया। लोक गायिका मान्या पांडेय प्रदेश सरकार को योजना तीर्थ दर्शन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नशा मुक्ति, विकास यात्रा आदि योजनाओं के गीत गा चुकी हैं।
000000000000000000000000