Siddhanth Kapoor Bail: शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

112
Siddhanth Kapoor Bail: शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार


Siddhanth Kapoor Bail: शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत को मिली जमानत, ड्रग्स केस में हुए थे गिरफ्तार

बॉलिवुड ऐक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स केस में जमानत मिल गई है। उनके साथ चार अन्य लोगों को भी बेल दे दी गई है। बेंगलुरु पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल में पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही उन्हें जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि सिद्धांत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और वो कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

डीसीपी (ईस्ट) डॉ भीमाशंकर एस गुलेद ने कहा कि बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) के साथ चार अन्य लोगों को सोमवार (13 जून) देर रात स्टेशन बेल दे दी गई है। हालांकि, उन्हें आगे पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Shakti Kapoor ने ड्रग्स केस में बेटे Siddhanth के पकड़े जाने पर तोड़ी चुप्पी- वो तो काम से बेंगलुरु गया था
होटल के एक बार से सभी हुए थे अरेस्ट


पुलिस का कहना है कि श्रद्धा कपूर के बड़े भाई सिद्धांत को रविवार (12 जून) देर रात हलासुरु पुलिस ने एमजी रोड पर द पार्क होटल के एक बार से हिरासत में लिया। इन आरोपियों में 28 साल के अखिल सोनी (प्राइवेट फर्म में बिजनस मैनेजर), 28 साल के हरजोत सिंह लॉजिस्टिक्स स्टार्टअप के ऑपरेशनल हेड, 25 साल के हनी रफीक डिजिटल मार्केटर और 23 साल के अखिल जो फ्रीलांस फोटोग्राफी करते हैं। सिद्धार्थ उस पार्टी में DJ थे।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मामला दर्ज किया है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (ईस्ट) ए सुब्रमण्येश्वर राव ने कहा कि पुलिस पार्टी में शामिल होने वालों से सूचना मिलने के बाद करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, ‘लगभग 100 मेहमान पार्टी में थे। हमारी टीम 35 को सिक्योर करने में कामयाब रही, जबकि अन्य भाग गए।’ उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पार्टी और नशीले पदार्थों का आयोजन किसने किया और होटल के मालिक को भी नोटिस जारी किया जाएगा।

navbharat times -Siddhanth Kapoor Detained: श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर पुलिस हिरासत में, बेंगलुरु के होटल में ड्रग्‍स लेने का आरोप
घटनास्थल से मिला ड्रग्स


तलाशी तड़के करीब तीन बजे खत्म हुई, जिसके बाद 14 महिलाओं समेत 35 लोगों का मेडिकल टेस्ट किया गया। उन्हें तीन मिनी बसों में हॉस्पिटल ले जाया गया। वहीं, निगेटिव टेस्ट आने पर 30 गेस्ट को छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम को MDMA गोलियों वाला एक पैकेट और डस्टबिन के पास 10 ग्राम से कम गांजे का भी एक पैकेट मिला। किसी ने इसे तलाशी लेने के दौरान डिस्पोज कर दिया होगा। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।’

गोवा में भी पार्टी करने वाले थे सिद्धांत


बताया जा रहा है कि इस पार्टी के बाद सिद्धांत को गोवा में भी एक पार्टी में शिरकत करना था। बता दें कि साल 2020 में शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी ड्रग्स मामले में फंसी थीं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स केस में NCB ने ऐक्ट्रेस से भी पूछताछ की थी।





Source link