SI Paper Leak Case : और कितने ​नकली थानेदार…अब तक एसओजी के हत्थे चढ़े 32 ट्रेनी थानेदार | SI Paper Leak Case : 39 accused including 32 trainee police officers arrested | News 4 Social

5
SI Paper Leak Case : और कितने ​नकली थानेदार…अब तक एसओजी के हत्थे चढ़े 32 ट्रेनी थानेदार | SI Paper Leak Case : 39 accused including 32 trainee police officers arrested | News 4 Social

SI Paper Leak Case : और कितने ​नकली थानेदार…अब तक एसओजी के हत्थे चढ़े 32 ट्रेनी थानेदार | SI Paper Leak Case : 39 accused including 32 trainee police officers arrested | News 4 Social

एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपियों में कुछ ने परीक्षा से पहले पेपर प्राप्त किया, कुछ ने खुद की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाया और कुछ ने अन्य अनुचित साधन उपयोग में लेकर नकल की थी। अभी आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की भूमिका की जांच चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों में से किसी ने 15 लाख तो किसी ने 20 लाख रुपए पेपर लीक करने वाले गिरोह को दिए।

अब तक पूरे मामले में 32 थानेदार गिरफ्तार हो चुके, जिनमें तीन आरोपी वो भी शामिल हैं, जिन्होंने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पास तो कर ली थी, लेकिन जॉइन करने नहीं आए थे। जबकि पेपर लीक से जुड़े गिरोह के 7 लोग भी गिरफ्तार किए गए। अभी गिरोह के कई लोग फरार चल रहे हैं। अब तक इस प्रकरण में कुल 39 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें

मिशन 25 के लिए फिर राजस्थान आएंगे PM मोदी, 2 लोकसभा सीट पर भरेंगे हुंकार, जानिए पूरा शेड्यूल

काबिल विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी कर ये बने थानेदार

गिरफ्तार आरोपी का नाम पता मैरिट में रैंक इस शहर में था परीक्षा केन्द्र
सुरेन्द्र कुमार बगड़िया निवासी सीकर 03 जयपुर
दिनेश बिश्नोई निवासी जोधपुर के कुड़ीभगतासनी 06 कोटा
कांस्टेबल अभिषेक बिश्नोई निवासी जोधपुर के लूणी 08 जयपुर
मालाराम बिश्नोई निवासी बाड़मेर के डोलीकला 10 बीकानेर
राकेश जाट निवासी झुंझुनूं के मालीगांव 13 कोटा
सुभाष बिश्नोई निवासी जोधपुर के गुढ़ा विश्नोईयान 28 जयपुर
अजय बिश्नोई निवासी जोधपुर के विनायकपुरा भवाड़ 55 जयपुर
जयराज सिंह निवासी बीकानेर में राजपूतों को मोहल्ला सुरधाना 79 जयपुर
मनीष बेनीवाल निवासी बीकानेर के नोखा स्थित जागंलू 100 जयपुर
मंजू बिश्नोई निवासी बाड़मेर के धौरीमन्ना 411 जयपुर
चेतन सिंह मीणा निवासी टोंक के अलीनगर 610 जयपुर
हरखू चौधरी निवासी बाड़मेर के भाकरपुर 1655 बीकानेर

400 से अधिक शिकायतें, 40 थानेदारों की भूमिका की जांच

वी.के. सिंह ने बताया कि पिछले करीब 15 दिन में एसओजी को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 से संबंधित 400 से अधिक शिकायतें मिल चुकी है, जिनमें परीक्षा में विभिन्न अनुचित साधनों का उपयोग कर थानेदार बनने से संबंधित है। एसओजी के एएसपी रामसिंह शेखावत, भवानी शंकर मीणा, चिंरजीलाल मीणा, महावीर सिंह, उपाधीक्षक शिव कुमार भारद्वाज, शकील अहमद, नियाज खान, निरीक्षक यशवंत सिंह, हरीपाल सिंह, नेमीचंद, मनीष चारण, एकता, मुकेश खरडिया, ओमप्रकाश मातवा, सुरेश, गुरमेल सिंह व रामफूल ने पिछले 10 दिन से दिन रात प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ सबूत जुटाने की कार्रवाई की और उसके बाद बुधवार शाम को प्रशिक्षण लेने वाले 11 थानेदार व जोधपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया। उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा से मामले की जांच से जुड़ी एसआईटी की पूरी टीम अभी भी 40 से अधिक प्रशिक्षु थानेदारों के खिलाफ मिले सबूतों की तस्दीक करने में लगी है। अनुसंधान में जिनके खिलाफ सबूत मिलेंगे, उनको गिरफ्तार किया जाएगा।

सबका आका एक…जगदीश बिश्नोई

पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड सबका आका है। आरोपी जगदीश ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करवाया और उसके बाद साथी यूनिक भांभू व शिवचरण को दिया। यहां से पेपर भूपेन्द्र सारण, शेर सिंह मीणा व फरार चल रहे सुरेश ढाका तक पहुंचा और फिर इन्होंने अपने कई गुर्गों को पेपर भेजकर परीक्षार्थियों को पढ़ाया।

पत्नी ने मुकदमा दर्ज करवाया तो नहीं बन सका थानेदार

जोधपुर कमिश्नरेट के कांस्टेबल अभिषेक बिश्नोई उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लेकर पास तो हो गया, लेकिन उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा रखा है। इसके चलते वह थानेदार का प्रशिक्षण जॉइन नहीं कर पाया। वहीं गिरफ्तार प्रशिक्षु थानेदार मंजू व हरखू की जगह महिला डमी अभ्यर्थी ने परीक्षा दी थी। दोनों की जगह परीक्षा देने वाली डमी अभ्यर्थी को भी तलाशा जा रहा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News