‘क्राइम पेट्रोल’ में दिखाया गया श्रद्धा मर्डर केस, मचा बवाल तो Sony ने हटाया एपिसोड और मांगी माफी
पुलिस अभी Shraddha murder case केस की जांच में लगी है और जब लोगों ने इस केस से मिलता-जुलता एपिसोड Crime Patrol में देखा तो वो भड़क गए। दर्शकों का कहना था कि मेकर्स श्रद्धा मर्डर केस की कहानी और फैक्ट्स को न सिर्फ तोड़-मरोड़कर दिखाया, बल्कि नाम भी बदले। इसके बाद विवादित एपिसोड के क्लिप ट्विटर पर वायरल होने लगे। लोगों ने यह कहकर सोनी चैनल को बायकॉट करने की मांग शुरू कर दी कि यह हिंदुओं को बदनाम कर रहा है।
सोनी ने हटाया एपिसोड और मांगी माफी
दर्शकों की कड़ी आपत्ति के बाद अब सोनी चैनल ने एक स्टेटमेंट जारी कर माफी मांगी है और विवादित एपिसोड भी हटा लिया है। मालूम हो कि श्रद्धा को भी उसके पार्टनर आफताब ने मारने के बाद टुकड़े-टुकड़े करके फ्रिज में रखा और फिर अलग-अलग जगहों पर टुकड़े फेंक दिए। फिलहाल आफताब जेल में है और पुलिस की जांच व पूछताछ जारी है।
सोनी चैनल ने माफी मांगते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘कुछ दर्शकों ने ‘क्राइम पेट्रोल’ के हाल ही के एपिसोड को देखकर कमेंट किया कि इसकी कहानी हाल ही हुई एक घटना जैसी लग रही है। लेकिन हम यह बताना चाहते हैं कि यह कहानी एकदम काल्पनिक है और यह 2011 में हुए एक मर्डर केस से प्रेरित है। हाल ही हुई किसी भी घटना से इस कहानी या एपिसोड का कोई कनेक्शन नहीं है। हम इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हमारे चैनल पर परोसी जा रही सामग्री या कंटेंट ब्रॉडकास्टिंग के मानकों और नियमों के मुताबिक हो। लेकिन इस मामले में हमने दर्शकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उस एपिसोड को हटा लिया है। अगर इस एपिसोड के टेलिकास्ट से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई हैं तो हम माफी मांगते हैं।’
आफताब को हिंदू और श्रद्धा को ईसाई दिखाने पर बवाल
‘क्राइम पेट्रोल’ में जिस एपिसोड को श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसा बताया जा रहा है, उसमें श्रद्धा को ईसाई लड़की एना फर्नांडिस और आफताब पूनावाला को हिंदू लड़के मिहिर के रोल में दिखाया गया था। एपिसोड में दिखाया गया था कि दोनों मंदिर में शादी करते हैं। एपिसोड की पूरी कहानी और वाकये बिल्कुल श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस जैसे थे, बस यही दो बदलाव नजर आए, जिन्हें देख लोग भड़क गए और चैनल व मेकर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। दर्शकों का कहना था कि मेकर्स ने एपिसोड की कहानी श्रद्धा मर्डर केस से ली और बस किरदारों के नाम बदल दिए