Shraddha Kapoor ने Rumored बॉयफ्रेंड Rohan Shrestha के साथ मनाया बर्थडे, जमकर की पार्टी

332
Shraddha Kapoor ने Rumored बॉयफ्रेंड Rohan Shrestha के साथ मनाया बर्थडे, जमकर की पार्टी
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. वे बर्थडे मालदीव में सेलिब्रेट कर रही हैं और इस दौरान उनकी फैमिली और फ्रेंड्स साथ हैं. उनकी इस पार्टी के वीडियो और फोटोज भी सामने आ रहे हैं. इस पार्टी में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) को भी स्पॉट किया गया है. अब इसी को लेकर काफी बज है.

Advertising

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने बीच साइड पर पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में सभी लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. श्रद्धा के केक काटने के फोटोज भी सामने आए हैं. इस वीडियो में उनके काफी करीब खड़े रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) नजर आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर के इस पार्टी वीडियो में श्रद्धा के फ्रेंड्स और कजिन्स नजर आ रहे हैं. 

श्रद्धा ने की मस्ती

एक वीडियो में श्रद्धा (Sharddha Kapoor)  जमकर डांस कर रही हैं. उन्हें देख कर लग रहा है कि वे काफी खुश हैं. श्रद्धा की पार्टी के फोटोज और वीडियोज खूब वायरल भी हो रहे हैं. श्रद्धा कपूर इन फोटोज में काफी अच्छी लग रही हैं. श्रद्धा ने फ्लोरल स्ट्रैप ड्रेस कैरी की है. इसके साथ ही उन्होंने खुले बाल रखे हैं. 

 

Advertising

कजिन की शादी में गई हैं श्रद्धा

बीते दिनों श्रद्धा (Sharddha Kapoor) ने अपना एक वीडियो शेयर किया था. दरअसल, श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपने कजिन प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) और शजा मोरानी (Shaza Morani) की शादी में गई हुई हैं. इस मौके पर श्रद्धा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह समंदर किनारे डांस करती दिख रही हैं. 

 

श्रद्धा कपूर ने शेयर किए स्लो मोशन वीडियोज

Advertising

इस मौके पर श्रद्धा कपूर (Sharddha Kapoor) ने बीच पर एंजॉय करते हुए दो स्लो मोशन वीडियोज भी शेयर किए हैं. दो दिनों पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में श्रद्धा का ब्लू लहंगा सबका ध्यान खींच रहा है. उनके लहंगे पर सफेद और हरे रंग के फूल उसे और भी सुंदर बना रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra भी हुई थीं रंगभेद का शिकार, आपबीती सुनाकर हुईं इमोशनल 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Advertising





Source link

Advertising