Shikhar Dhawan: शिखर धवन कब करने जा रहे हैं दूसरी शादी, जानें पहली पत्नी से क्यों हुआ है उनका तलाक!

89
Shikhar Dhawan: शिखर धवन कब करने जा रहे हैं दूसरी शादी, जानें पहली पत्नी से क्यों हुआ है उनका तलाक!


Shikhar Dhawan: शिखर धवन कब करने जा रहे हैं दूसरी शादी, जानें पहली पत्नी से क्यों हुआ है उनका तलाक!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हमेशा से अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। धवन चाहे क्रिकेट का मैदान हो या फिर निजी जीवन में वह हमेशा से खुलकर जीना पसंद किए हैं, लेकिन इन दिनों वह काफी मुश्किल से गुजर रहे हैं। एक तरफ वह टीम इंडिया से अपनी जगह को खो चुके हैं तो दूसरी ओर उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ उनके तलाक का केस चल रहा है। ऐसे में शिखर ने एक टीवी इंटरव्यू में अपने जीवन से जुड़े से हर मुद्दे के ऊपर खुलकर अपनी बात रखी।अपने इंटरव्यू के दौरान धवन ने दूसरी शादी को लेकर भी अपनी राय दी। धवन की पहली शादी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी से हुई थी। शिखर धवन ने साल 2014 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। लगभग 6 साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा लेकिन इसके बाद दोनों मे अनबन शुरू हो गई।

शादी टूटने पर शिखर धवन ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी शादी टूटने का मुद्दा अभी कोर्ट में है। मैं मानता हूं मेरी गलती रही है। शादी नहीं चल पाई इस में मैं फेल हुआ। मैं फेल इसलिए हुआ क्योंकि मुझे उस फील्ड का अंदाजा नहीं था।’

धवन ने कहा, ‘मेरे शादी का मामला अभी कोर्ट में है लेकिन इसके बाद, जब यह सुलझेगा और मुझे शादी करनी होगी कि उस वक्त मैं अब अधिक समझदार होउंगा। जब मुझे दूसरी शादी करनी होगी तो मैं अब अधिक समझदार रहूंगा जिससे कि मैं हर तरह की संभावनाओं से परिचित रहूंगा’

शिखर धवन ने अपनी पहली शादी को लेकर कहा, ‘मेरे लिए पहली शादी एक बाउंसर की तरह रहा, जो मेरे सर पर जा लगी और चारों खाने चित कर गई। हालांकि इसे मैं अपनी गलती मानता हूं। गलती इंसान से ही गलती होती है और वही इसे सुधारने काम भी करता है।’

बता दें कि शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी। आयशा पहले से शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी थे। हालांकि इसके बावजूद धवन शादी की। उन दोनों का 2014 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक यह खबर सामने आई कि वे तलाक लेने वाले हैं।

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की जोड़ी काफी शानदार थी। आयशा अक्सर धवन का मैच देखने स्टेडियम जाया करती थीं। हालांकि खटपट के बाद दोनों 2020 में एक दूसरे से अलग रहने लगे। धीरे-धीरे अनबन इतना अधिक बढ़ गया कि तलाक की नौबत आ गई।

आईपीएल के बाद भी जारी रहेगा क्रिकेट का फुल धमाका, देंखे टीम इंडिया का वर्ल्ड कप तक पूरा शेड्यूल

Navbharat Times -Rishabh Pant: ऋषभ पंत से मिलने पहुंची रैना, भज्जी और श्रीसंत की तिकड़ी, इस अंदाज में बढ़ाया युवा खिलाड़ी का मनोबल
Navbharat Times -Shoaib Akhtar: हमारे पठान भाई जीत गए… पाकिस्तान को अफगानिस्तान से मिली थी शर्मनाक हार, फिर भी खुश शोएब अख्तर



Source link