Sheikh Hasina In Ajmer: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज सड़क मार्ग से आएंगी अजमेर, ख्वाजा की दरगाह में करेंगी जियारत

116
Sheikh Hasina In Ajmer: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज सड़क मार्ग से आएंगी अजमेर, ख्वाजा की दरगाह में करेंगी जियारत

Sheikh Hasina In Ajmer: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना आज सड़क मार्ग से आएंगी अजमेर, ख्वाजा की दरगाह में करेंगी जियारत

bangladesh pm sheikh hasina in ajmer: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को उनका राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 सितंबर यानी गुरुवार को विशेष विमान से शेख हसीना दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी। दिल्ली से सुबह 9 बजे रवाना होगी और करीब 10 बजे जयपुर पहुंचेंगी।

 

अजमेर: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को उनका राजस्थान दौरा प्रस्तावित है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 सितंबर यानी गुरुवार को विशेष विमान से शेख हसीना दिल्ली से जयपुर पहुंचेंगी। दिल्ली से सुबह 9 बजे रवाना होगी और करीब 10 बजे जयपुर पहुंचेंगी। यहां प्रोटोकॉल के अनुसार उनका स्वागत होगा। यहीं से सीधे वो सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना होंगी। अजमेर में ख्वाजा की दरगाह जाना प्रस्तावित है। दरगाह में जियारत के दौरान सौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में से कुछ लोग भी उनके साथ रहेंगे। अन्य लोगों का जयपुर रुकने और भ्रमण का कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब 6बजे शेख हसीन अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जयपुर से ही ढाका के लिए उड़ान भरेंगी।

‘पड़ोसी कूटनीति के लिए आदर्श है भारत, बांग्लादेश का संबंध’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच का संबंध दुनिया भर के लिए पड़ोसी कूटनीति का आदर्श है। बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम 1971 के दौरान मारे गए या गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सैनिकों और अधिकारियों के वंशजों के लिए ‘मुजीब छात्रवृत्ति’ देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हसीना ने कहा, ‘50 वर्षों में मजबूत साझेदारी कायम करने के बाद दोनों देश अब विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग/साझेदारी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।’
navbharat times -बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 51 साल पूरे, शेख हसीना देंगी भारतीय शहीदों, घायलों के बच्चों को स्कॉलरशिप
‘मैं चाहती हूं कि हमारी दोस्ती अनंत काल तक चले’

हसीना ने कहा कि बांग्लादेश को नहीं भूलना चाहिए कि भारत, उसकी सरकार, उसकी जनता और सशस्त्र बल मुक्ति संग्राम के दौरान उसके साथ थे। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि हमारी दोस्ती अनंत काल तक चले।’ हसीना ने कहा कि 200 मुजीब छात्रवृत्ति… 10वीं और 12वीं के लिए 100-100… देना 1971 के मुक्ति संग्राम में सर्वोच्च बलिदान देने वालों के प्रति बांग्लादेश की श्रद्धांजलि का टोकन मात्र है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम मामलों के मंत्री ए. के. एम. मोजाम्मिल हक भी इस समारोह में शामिल हुए। जयशंकर ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच का संबंध कई मायनों में 50 साल पहले खून के माध्यम से जुड़ा रिश्ता है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश के संबंधों में नये आयाम जुड़े हैं जिसमें ना सिर्फ समकालीन साझेदारी है बल्कि भविष्य को भी ध्यान में रखा गया है।

Bangladesh PM Sheikh Hasina India Visit : “मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं”..बड़ी बात कह गईं बांग्लादेश की पीएम

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News