हिन्दू विरोधी औरत थी इसलिए मार दी गोली-केटी नवीन कुमार

548

पिछले वर्ष 2017 में  वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को उनके घर के सामने ही गोली मार दी गयी |गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गयी |गौरी लंकेश के हत्याकांड के मामले में पिछले साल केटी नवीन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था |

कौन थी गौरी लंकेश ?
गौरी लंकेश बेंगलुरु की एक वरिष्ठ पत्रकार थी ,जो अपने विचारों से बहुत स्वछन्द थी |वह एक कन्नड़ पत्रिका की संपादक थी जिसे उनके पिता ने शुरू किया था |कुछ कट्टर वामपंथियों का यह मानना था कि वह एक हिन्दू विरोधी महिला थी |वहीँ दूसरी तरफ गौरी लंकेश ने कभी किसी धर्म का कथित तौर पर समर्थन नहीं किया | हिन्दुत्व विरोधी रुख के लिए प्रसिद्ध लंकेश (55) की पिछले साल पांच सितंबर को यहां उनके आवास के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी|

gauri lankesh murder case accused confession 1 news4social -

घर के सामने सीने और सिर पर मारी थी गोली
पिछले साल 5 सितम्बर 2017 को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश को उनके घर के आगे ही कुछ शार्प शूटरस ने गोली मारी थी|दो गोलिया उनके सीने पर और एक गोली उनके सिर पर मारी गयी थी |जिसके कारण तत्काल ही उनका निधन हो गया था  |इस हत्याकांड के सिलसिले में पुलिस ने कथित तौर पर केटी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया था |नवीन ने अपने दिए गए एक बयान में कहा है कि उसे एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता ने एक कारतूस देने की बात कही और बताया था कि इसका इस्तेमाल हिन्दू विरोधी गौरी लंकेश की हत्या के लिए होना था |

नवीन पर हत्या, अपराधिक साज़िश जैसे कई आरोप 
आरोपी नवीन कुमार पर 650 पेज का आरोप पत्र दायर किया गया था |एसआईटी ने उस पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत हत्या, आपराधिक, अपराध के लिए उकसाना और शस्त्र अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोपी बनाया |