Share Market Update : आज Tata Power, Indiabulls Housing के शेयर भर सकते हैं आपकी झोली

96


Share Market Update : आज Tata Power, Indiabulls Housing के शेयर भर सकते हैं आपकी झोली

हाइलाइट्स

  • आज टाटा पावर (Tata Power), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में तेजी की उम्मीद है।
  • जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर (GTL Infrastructure), एलएंडडी (L&T) में गिरावट आ सकती है।
  • पिछले हफ्ते कमजोरी के बाद इस हफ्ते बाजार के सेंटिमेंट (sentiment) में सुधार के संकेत हैं।

नई दिल्ली
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार (Share Market) में रौनक रही। ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। जुलाई में ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल और प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन में वृद्धि का असर भी बाजार के सेंटिमेंट पर पड़ा। पिछले हफ्ते कमजोर सेंटिमेंट के बाद इस हफ्ते बाजार के सेंटिमेंट में सुधार के संकेत हैं। मंगलवार को चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से अच्छी कमाई की जा सकती है।

इन शेयरों में रहेगी तेजी
टाटा पावर (Tata Power), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance), चोलामंडलम इनवेस्ट (Cholamandalam Invest), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अडानी पोर्ट एंड एसईजेड, भारत पेट्रोलियम, बैंक ऑफ इंडिया, गुजरात गैस, पूर्वांकरा और ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी की संभावना है। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। इनके अलावा एसीसी, अंबुजा सीमेंट्स और बाटा इंडिया के शेयरों में भी उछाल आ सकता है। इन शेयरों में निवेश से अच्छी कमाई हो सकती है।

बिज़नस न्यूज़Fortune Global 500 List : फॉर्च्यून की सूची में रिलायंस 59 स्थान फिसली, जानिए लिस्ट में पह

इन शेयरों से दूर रहने में भलाई
जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर (GTL Infrastructure), एलएंडडी (L&T), सतलज टेक्सटाइल्स, जेके लक्ष्मी सीमेंट, केईसी इंटरनेशनल, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, इप्का लेबोरेट्रीज और पॉली मेडीक्योर के शेयरों में कमजोरी के संकेत हैं। मूविंग एवरेज कनवर्जेंस डायवर्जेंस (Moving Average Convergence Divergence) से यह संकेत मिलता है। इन शेयरों से दूर रहना ठीक होगा।

बिज़नस न्यूज़टल सकता है दो सरकारी बैंकों में विनिवेश, क्या LIC का आईपीओ आएगा?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘जुलाई महीने में वाहन बिक्री में सुधार देखा गया। इसके अलावा संपत्ति पंजीकरण में वृद्धि से रियल एस्टेट परिदृश्य में सुधार से शेयर बाजार का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है। अमेरिका में 1,000 अरब डॉलर का बुनियादी ढांचा खर्च के पैकेज ने अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहतर संभावना की उम्मीद दी है।

आशीष सोमैया की सलाह मानें, शेयरों से बंपर रिटर्न कमाएं



Source link