TMKOC में हो सकती है शैलेश लोढ़ा की वापसी! ‘जेठालाल’ ने बातों-बातों में कर दिया इशारा

168
TMKOC में हो सकती है शैलेश लोढ़ा की वापसी! ‘जेठालाल’ ने बातों-बातों में कर दिया इशारा

TMKOC में हो सकती है शैलेश लोढ़ा की वापसी! ‘जेठालाल’ ने बातों-बातों में कर दिया इशारा

टीवी के पसंदीदा शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों नए ट्विस्ट एंड टर्न्स की वजह से सुर्खियों में है। जब से शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कहा है, सभी को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि बीच में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा जरूर किया था कि प्रड्यूसर असित मोदी और कुछ उनको को-ऐक्टर्स फोन करके उन्हें बुलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन शैलेश लोढ़ा किसी का फोन नहीं उठा रहे। वह अब इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। वह अब नए मौकों की तलाश में लगे हुए हैं। वैसे न तो इस बारे में कभी शैलेश ने कुछ कहा और न ही प्रड्यूसर ने खुलकर बात की। हां, अब ‘जेठालाल’ फेम दिलीप जोशी जरूर बोल पड़े और अपने दोस्त की वापसी पर बातों-बातों में एक इशारा कर गए।

दिलीप जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो से जाने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, ‘बदलाव जरूरी है। थोड़ी समस्या होती है जब वो शो छोड़ देते हैं। क्योंकि आपका को-ऐक्टर के साथ एक ताल-मेल बैठ जाता है। लेकिन कभी ना नहीं कहना चाहिए, शैलेश भाई आ भी सकते हैं वापस।’ अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले समय में ही मालूम चल सकेगा।

TV TRP Report: ‘अनुपमा’ को तगड़ा झटका, ‘तारक मेहता…’ ने लूटी महफिल, ये है टीवी के टॉप-5 शोज की रेटिंग
दिलीप जोशी की ऐसी रही TMKOC की जर्नी
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के साथ इस 14 साल के सफर पर Dilip Joshi बोले, ‘मैं सिर्फ एक ही चीज कह सकता हूं कि भगवान हम सभी पर बड़ी दया करते हैं, खासकर असित भाई पर। उन्होंने सालों पहले तारक मेहता के किरदार पर एक शो बनाने का सोचा। उन्होंने 40 सालों तक लिखा और इसे बनाने का फैसला किया। हम सभी को इसमें एक्ट करने का मौका मिला। भगवान की ही कृपा है कि लोगों ने हमें प्यार दिया और अभी तक हमारे शो को देख रहे हैं। इस शो ने 14 सालों तक सफल रहने का रेकॉर्ड बनाया। और यह सब भगवान की ही वजह से हो पाया है।’

navbharat times -Shailesh Lodha: शैलेश लोढ़ा ‘तारक मेहता…’ छोड़ अब होस्ट करेंगे ये मजेदार शो, आप भी कहेंगे ‘वाह भाई वाह’
सोशल मीडिया पर नहीं हैं दिलीप जोशी एक्टिव
दिलीप जोशी ने आगे सोशल मीडिया पर एक्टिव न होने पर कमेंट किया। बोले, ‘मैं सोशल मीडिया पर उस तरह से एक्टिव नहीं हूं। और सच कहूं तो मुझे उतना समय भी नहीं मिलता है। हम रोज 12 घंटे शूट करते हैं। और जब समय मिलता है, तो घर जाते हैं। परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। सोशल मीडिया एक राक्षस की तरह है, एक बार हमें इसकी आदत पड़ जाए तो यह कभी नहीं छूटती। इससे अच्छा की थोड़ा दूर ही रहो।’

Source link