एनसीबी अधिकारी के सामने छलक पड़े थे शाहरुख के आंसू, कहा- आपने हमें बड़ा क्रमिनिल बना दिया

146
एनसीबी अधिकारी के सामने छलक पड़े थे शाहरुख के आंसू, कहा- आपने हमें बड़ा क्रमिनिल बना दिया
Advertising

एनसीबी अधिकारी के सामने छलक पड़े थे शाहरुख के आंसू, कहा- आपने हमें बड़ा क्रमिनिल बना दिया

पिछले साल ड्रग्स केस ने खूब तूल पकड़ा था जो एक हाई प्रोफाइल केस थी। इस केस से बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम जुड़ा था और कई सप्ताह तक इस केस से जुड़ी ऐसी-ऐसी जानकारियां साsमने आईं जिसने हर किसी को खूब हैरान किया। आर्यन को पिछले साल अक्टूबर में एक क्रूज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स मामले में अरेस्ट किया गया था। हालांकि, पिछले महीने जब एनसीबी ने चार्जशीट दायर की तो उसमें आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई। हालांकि, परिवार ने उस मुश्किल घड़ी में भी चुप्पी साध रखी थी और अब भी वे इसे लेकर कुछ भी कहना नहीं चाहते। हालांकि, इस केस की जांच के लिए तैयार हुई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के NCB deputy director (operations) संजय सिंह ने अब इंडिया टुडे से हुई बातचीत में बताया है कि उस वक्त शाहरुख और आर्यन खान ने उनसे क्या कहा था। केस की जांच कर रहे संजय सिंह उन दिनों आर्यन और शाहरुख के टच में रह रहे थे।

Advertising

शाहरुख की आंखें झलक पड़ी थीं
संजय सिंह ने अपने हालिया बातचीत में बताया कि जब आर्यन कस्टडी में थे तो शाहरुख खान उनसे मिले थे और बेटे के फिजिकल और मेंटल हेल्थ को लेकर चिंतित थे। उन्होंने आर्यन से मुलाकात और उसके साथ रात भर वक्त बिताने के परमिशन की भी मांग की थी, लेकिन इसकी उन्हें इजाजत नहीं दी गई। संजय सिंह ने कहा कि शाहरुख ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को बिना किसी सबूत के ‘बदनाम’ किया जा रहा है। संजय ने यह भी बताया कि एक बार बातचीत के दौरान शाहरुख की आंखें झलक पड़ी थीं और उनसे कहा, ‘हमें किसी बड़े क्रिमिनल्स या मॉन्स्टर की तरह दुनिया के सामने दिखाया गया है, जो समाज को तबाह करने के लिए बाहर हैं।’

2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनैशनल क्रूज टर्मिनल पर छापेमारी
बता दें कि आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 2 अक्टूबर को मुंबई के इंटरनैशनल क्रूज टर्मिनल से अरेस्ट किया था। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली पार्टी में आर्यन खान शामिल होने जा रहे थे, जहां एनसीबी ने छापा मारा था और यहीं से कुछ अन्य दोस्तों के साथ उन्हें कस्टडी में ले लिया गया था। इस मामले में 26 दिनों तक लगातार मची उथल-पुछल के बाद आखिरकार 28 अक्टूबर को उन्हें बेल पर जमानत दे दी गई थी।

आर्यन खान ने NCB अफ़सर से कहा था- आपने मेरी इज्जत मिट्टी में मिला दी

Advertising

आर्यन ने एनसीबी से पूछे थे सवाल
संजय सिंह ने इस बातचीत में यह भी बताया कि कस्टडी के दौरान आर्यन खान ने उनसे क्या कहा था। आर्यन ने संजय से कहा था, ‘सर, आपने मेरे साथ बहुत गलत किया है और मेरी प्रतिष्ठा को तहस-नहस कर दिया है। मुझे इतने हफ्ते जेल में क्यों बिताने पड़े – क्या मैं सचमुच इसके लायक था ?’

Advertising

Source link

Advertising