Seema Khan-Sohail Khan Love Story: सीमा सचदेव को भगाकर ले आए थे सोहेल खान, आधी रात को मौलवी को किडनैप कर पढ़ा निकाह

122
Seema Khan-Sohail Khan Love Story: सीमा सचदेव को भगाकर ले आए थे सोहेल खान, आधी रात को मौलवी को किडनैप कर पढ़ा निकाह


Seema Khan-Sohail Khan Love Story: सीमा सचदेव को भगाकर ले आए थे सोहेल खान, आधी रात को मौलवी को किडनैप कर पढ़ा निकाह

असल जिंदगी की कुछ प्रेम कहानियां ऐसी होती हैं, जो सुनने में किसी नॉवेल या फिल्‍म की स्‍क्र‍िप्‍ट जैसी लगती हैं। सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा सचदेव खान (Seema Sachdev Khan) की लव स्‍टोरी भी ऐसी ही है। बॉलिवुड के सबसे बड़े ‘खान’दान से ताल्‍लुक रखने वाले सोहेल खान भले ऐक्‍ट‍िंग या डारेक्‍शन में बहुत नाम नहीं कमा पाए, लेकिन फुल टू बिंदास पंजाबी बाला सीमा सचदेव के साथ उनकी प्रेम कहानी और शादी (Sohail Khan-Seema Sachdev Khan Love Story) किसी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म जैसी है। सोहेल खान और सीमा सचदेव को पहली नजर का प्‍यार हुआ था। धर्म अलग थे, इसलिए शादी में परेशानी हो रही थी। सीमा घर से भागकर सोहेल के पास आ गईं। मजेदार बात यह है कि आधी रात के बाद दोनों के निकाह के लिए मौलवी तक को किडनैप किया गया और फिर सबकुछ कुबूल हो गया। लेकिन अब 24 साल बाद यह प्यारा कपल अलग हो रहा है। दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है।

पार्टी में हुई थी सोहले-सीमा की पहली मुलाकात

सोहेल खान और सीमा सचदेव ने 15 मार्च 1998 को शादी की। सोहेल खान ने सीमा से शादी के लिए खास दिन चुना था। ऐसा इसलिए कि उसी दिन सोहेल खान की बतौर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर पहली फिल्‍म ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) भी रिलीज हुई थी। फिल्‍म सुपरहिट रही थी और दोनों की शादी भी। लेकिन इससे पहले कि शादी तक पहुंचे, आइए जानते हैं कि दोनों पहली बार मिले कैसे? सीमा सचदेव दिल्‍ली की रहने वाली हैं। वह फैशन की दुनिया में अपना करियर संवारने के लिए मुंबई आई थीं। बताया जाता है कि चंकी पांडे (Chunky Pandey) की सगाई पार्टी में सीमा और सोहेल पहली बार मिले थे। पार्टी में दोस्‍ती हुई और यहीं से प्‍यार परवान चढ़ा।

निकाह भी पढ़ा, मंदिर में शादी भी की

navbharat times -

इस कपल ने दो बार शादी की। यानी एक बार निकाह पढ़ा और दूसरी बार आर्य समाज मंदिर में शादी की। इस समारोह में सिर्फ परिवार और बेहद नजदीकी लोग शामिल हुए थे। सीमा का खान’दान ने दिल खोलकर स्‍वागत किया। यह वह दौर था, जब सोहेल फिल्‍मों में पैर जमाने की कोश‍िश कर रहे थे और सीमा फैशन इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए हाथ-पैर मार रही थीं। लेकिन यह सब इतना आसान भी नहीं था।

रिश्‍ते के ख‍िलाफ थे सीमा के माता-पिता

navbharat times -

दरअसल, सीमा के परिवार को सोहेल खान पर आपत्त‍ि थी। इसकी एक बड़ी वजह थी धर्म और इंडस्‍ट्री। सीमा के परिवार वाले नहीं चाहते थे कि सीमा किसी फिल्‍म इंडस्‍ट्री वाले और मुसलमान से शादी करे। ऐसे में जब परिवार को दोनों के रिश्‍तों के बारे में पता चला तो सीमा को रोका गया। दोनों का मिलना-जुलना बंद करवा दिया गया। लेकिन जैसा कि सोहेल की फिल्‍म का नाम भी है ‘प्‍यार किया तो डरना क्‍या।’ दोनों ने शादी करने का फैसला किया और सीमा अपने घर से भागकर सोहेल खान के पास आ गईं। अब बात यह थी कि सीमा को सोहेल अपने घर तो ले आए थे, लेकिन सलीम खान को इस बारे में कोई खबर नहीं थी।

गैलेक्‍सी अपार्टमेंट और तड़के सुबह

navbharat times -

आधी रात के बाद का वक्‍त था। सोहेल खान और सीमा गैलेक्‍सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पहुंचे। सलीम खान (Salim Khan) सो रहे थे। सोहेल ने उन्‍हें जगाया और बताया कि सीमा घर आ चुकी है और दोनों ने शादी का फैसला किया है। सलीम खान ने तब सीमा से मुलाकात की। तय हुआ कि शादी होगी। सलीम खान ने कहा कि लड़की को ऐसे नहीं रख सकते घर में निकाह करवाना होगा। तब तक सुबह तड़के 3:30 बज रहे थे। बात हुई कि मौलवी को बुलाया जाए। सोहेल खान के कुछ दोस्‍त मौलवी को ढूंढ़ने निकल पड़े।

मौलवी साहब हो उठाकर ले आए दोस्‍त

navbharat times -

एक नजदीकी मस्‍ज‍िद के पास एक मौलवी साहब टहलते हुए नजर आए। दोस्‍तों ने उन्‍हें वहीं से उठा लिया। मौलवी साहब को इस तरह किडनैप होना पसंद नहीं आया। वह गुस्‍से में लाल हो गए। मौलवी साहब जब सोहेल के घर पहुंचे तो दरवाजे वहां दूल्‍हा-दुल्‍हन बैठे हुए थे। मौलवी साहब खासे नाराज थे, लेकिन तभी वहां सलीम खान आए। मौलवी साहब की नजर जैसे ही सलीम खान पर पड़ी, वह नाराजगी और मुस्‍कुराहट के भाव को साथ में समेटते हुए बोल पड़े- मैं समझ गया था, ऐसी हरकत सिर्फ आपके बेटे ही कर सकते हैं।

नाराज मौलवी ने किया मजेदार खुलासा

navbharat times -

मौलवी साहब की बात सुनकर सभी सकते में आ गए। बात आगे बढ़ी तो पता चला कि सलीम खान और सुशीला चरक (अब सलमा) का निकाह भी इन्‍हीं मौलवी साहब ने पढ़वाया था। निकाह के बाद सुशीला चरक (Sushila Charak) ने नाम बदलकर सलमा रख लिया। सलीम और सलमा के चार बच्‍चे हुए- सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा।

सलीम खान ने भी ऐसे ही की थी शादी

navbharat times -

मजेदार बात यह थी कि सलीम खान ने भी सलमान की मां से शादी के लिए इन मौलवी साहब को इसी तरह किडनैप ही किया। उन दिनों सलीम खान के पिता और सुशीला के पिता दोनों ही इस शादी के ख‍िलाफ थे। तब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे मौलवी साहब को रास्‍ते से पकड़कर सलीम खान घर ले आए थे और थे, तभी सुशीला से निकाह पढ़ा था।

निर्वान-योहान संग सीमा-सोहेल की खुशहाल जिंदगी

navbharat times -

खैर, 1998 में शादी के बाद सोहले और सीमा एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। सीमा जहां फैशन डिजाइनिंग करती हैं और अपने ही नाम ‘सीमा खान’ से क्‍लोदिंग लाइन की मालकिन हैं, वहीं सोहेल खान अब ऐक्‍ट‍िंग से ज्‍यादा प्रोडक्‍शन और डायरेक्‍शन पर ध्‍यान देते हैं। इस कपल के दो बच्‍चे हैं- निर्वान और योहान।



Source link