satna: स्वाति ने यूपीएससी क्रेक कर पूरा किया पापा का सपना | Satna: Swati fulfills father’s dream by cracking UPSC | Patrika News

2
satna: स्वाति ने यूपीएससी क्रेक कर पूरा किया पापा का सपना | Satna: Swati fulfills father’s dream by cracking UPSC | Patrika News


satna: स्वाति ने यूपीएससी क्रेक कर पूरा किया पापा का सपना | Satna: Swati fulfills father’s dream by cracking UPSC | Patrika News

सतनाPublished: May 23, 2023 05:26:31 pm

सतना की बेटी ने मेरिट में हासिल की 15वीं रैंक

प्रशासनिक सेवा के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं स्वाति

satna: स्वाति ने यूपीएससी क्रेक कर पूरा किया पापा का सपना

Satna: Swati fulfills father’s dream by cracking UPSC

सतना। स्वाति के पापा धनेन्द्र शर्मा ने सपना देखा था कि उनकी बेटी कलेक्टर बनेगी। बचपन से वे अपने इस सपने को अपनी बेटी से साझा करते रहते थे। जैसे-जैसे स्वाति बड़ी हुईं तो पापा के सपनों को उन्होंने अपना सपना बना लिया। सफलता तो काफी पहले इंजीनियरिंग में मिल गई थी लेकिन पापा का सपना बाकी था। यूपीएससी में प्रयास शुरू किया और तीसरी बार में न केवल वे सफल हुई बल्कि देश में 15वां स्थान हासिल किया। स्वाति अपनी सफलता में जितना श्रेय पापा के सपने को देती हैं उससे ज्यादा मां ममता शर्मा के साथ और हौसला आफजाई को देती हैं।



Source link