satna: प्रदेशभर में राजस्व अभिलेखों का डिजिटलीकरण का काम रुका | Digitization work of revenue records halted across the state | Patrika News h3>
सतनाPublished: Dec 26, 2022 02:42:39 pm
वेंडरों को किया गया टर्मिनेट, कोई भी अभिलेल न देने के निर्देश
Digitization work of revenue records halted across the state
सतना. डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन के तहत प्रदेश के सभी 52 जिलों में चल रहा राजस्व अभिलेखों का डिजिटलीकरण का काम अचानक बंद कर दिया गया है। राजस्व अभिलेखों को डिजिटल स्वरूप देने वाली दोनों कंपनियों को टर्मिनेट कर दिया गया है और सभी अधीक्षक भू-अभिलेख को आदेशित किया गया है कि इन कंपनियों को किसी भी प्रकार से मूल दस्तावेज न दिए जाएं। लेकिन अचानक से इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया है इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही कंपनियों को टर्मिनेट करने संबंधी कारण बताया गया है।
सतनाPublished: Dec 26, 2022 02:42:39 pm
वेंडरों को किया गया टर्मिनेट, कोई भी अभिलेल न देने के निर्देश
Digitization work of revenue records halted across the state
सतना. डिजिटल इंडिया लैण्ड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन के तहत प्रदेश के सभी 52 जिलों में चल रहा राजस्व अभिलेखों का डिजिटलीकरण का काम अचानक बंद कर दिया गया है। राजस्व अभिलेखों को डिजिटल स्वरूप देने वाली दोनों कंपनियों को टर्मिनेट कर दिया गया है और सभी अधीक्षक भू-अभिलेख को आदेशित किया गया है कि इन कंपनियों को किसी भी प्रकार से मूल दस्तावेज न दिए जाएं। लेकिन अचानक से इतना बड़ा फैसला क्यों लिया गया है इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं दी गई है और न ही कंपनियों को टर्मिनेट करने संबंधी कारण बताया गया है।