Sanju Samson: BCCI के बॉस ने तय कर दिया संजू सैमसन का भविष्य, खत्म हुई सारी बहस

88
Sanju Samson: BCCI के बॉस ने तय कर दिया संजू सैमसन का भविष्य, खत्म हुई सारी बहस


Sanju Samson: BCCI के बॉस ने तय कर दिया संजू सैमसन का भविष्य, खत्म हुई सारी बहस

तिरुवनंतपुरम: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए जब टीम का चयन हुआ था तो सबसे अधिक चर्चा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर हुई थी। संजू को टीम इंडिया से दरकिनार किए जाने के बाद उनके फैंस घोर निराशा थी। क्रिकेट एक्सपर्ट भी नेशनल टीम में इस युवा खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चिंतित थे। हालांकि उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में मौका दिया गया है। इसके साथ ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी संकेत दिया है कि संजू अभी भी टीम इंडिया के प्लानिंग का हिस्सा हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के शुरुआती मैच से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष ने गांगुली ने कहा, ‘संजू बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम इंडिया के लिए भी अच्छा खेले हैं लेकिन उन्हें टी20 विश्व कप में मौका नहीं मिला लेकिन बावजूद इसके वह भारतीय टीम के भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं, जैसा की आप देख सकते हैं वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।’

उन्होंने कहा, ‘संजू ने भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी में खुद की छाप छोड़ी है। ऐसे में उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है।’

भारत ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को चटाई धूल

वहीं भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम को पहले टी20 मैच में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मेहमान टीम 20 ओवर में सिर्फ 106 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए इस दौरान गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं अक्सर पटेल ने भी एक विकेट हासिल किया।

गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। शुरुआती विकेट गंवाने टीम के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में जीत दिला दी। मैच में केएल राहुल 56 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद में नाबाद 50 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के भी लगाए।

Suryakumar Yadav Record: शिखर पर सूर्यकुमार यादव, धराशाई किया धवन का चार साल पुराना रिकॉर्ड
navbharat times -Arshdeep Singh: क्यूं हिला डाला ना… सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह की धूम, जमकर ट्रोल हो रहे भुवनेश्वर कुमार
navbharat times -Arshdeep Singh Ind vs Sa: छा गए अर्शदीप… जिसे खालिस्तानी कहकर लताड़ा, उसने वापसी करते ही शेर की तरह दहाड़ा

अर्शदीप-चाहर के बाद चमके सूर्या, भारत ने साउथ अफ्रीका को कैसे हराया?



Source link