Samadhan Yatra: मिक्स वेज, आलू-गोभी, पनीर, गाजर हलवा…देवेश चंद्र ठाकुर के घर CM नीतीश जमकर खाए और छक कर सोये

87
Samadhan Yatra: मिक्स वेज, आलू-गोभी, पनीर, गाजर हलवा…देवेश चंद्र ठाकुर के घर CM नीतीश जमकर खाए और छक कर सोये

Samadhan Yatra: मिक्स वेज, आलू-गोभी, पनीर, गाजर हलवा…देवेश चंद्र ठाकुर के घर CM नीतीश जमकर खाए और छक कर सोये


Samadhan Yatra: सीएम नीतीश इन दिनों समाधान यात्रा पर हैं। गुरुवार रात सीतामढ़ी पहुंचने पर सीएम नीतीश देवेश चंद्र ठाकुर के घर पहुंचे। यहां उन्होंने रात का खाना खाया और वहीं विश्राम किया। सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के खाने की प्लेट वायरल है। सीएम नीतीश के साथ मंत्री संजय झा भी दिख रहे हैं।

 

सीतामढ़ी: समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत सीएम नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम सीतामढ़ी पहुंचे। उन्होंने विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आवास पर भोजन किया। उनके साथ सभापति ठाकुर के आलावा विधान पार्षद संजय झा भी थे। भोजन के बाद सीएम के साथ स्थानीय नेताओं ने फोटो भी खिंचवाई। सीएम नीतीश के रात्रि खाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग उनकी प्लेट को देखकर अपने अपने हिसाब से अनुमान लगा रहे हैं कि सीएम नीतीश ने रात्रि खाने में क्या-क्या खाया है।

सीएम नीतीश ने किन-किन खानों का लिया लुत्फ

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश को सादी रोटी, मूंग का दाल, बंदा गोभी और गाजर और मटर का मिक्स सब्जी, कोकोनट ऑयल से बना बींस की सब्जी के अलावा आलू-गोभी का सब्जी, पनीर की सब्जी, पपीता व गाजर का हलवा, खीर परोसा गया। इसके अलावा पटना और मुजफ्फरपुर से मंगाई गई कई प्रसिद्ध मिठाइयां भी थीं।

परिसदन में सीएम का रात्रि विश्राम

सीएम के रात्रि विश्राम/भोजन की व्यवस्था परिसदन में किया गया है। भोजन करने के बाद सीएम समेत अन्य अतिथि सीधे राजोपट्टी स्थित परिसदन पहुंचे। यहां पर डीएम मनेश कुमार मीणा ने सीएम को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। सीएस का अभिवादन एवं मां जानकी की धरती पर स्वागत करने के लिए पूर्व सांसद राम किशीर शर्मा और रुन्नीसैदपुर विधायक समेत अन्य नेतागण पहुंचे थे।.परिसदन के अंदर अनाधिकृत किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। मौके पर वॉच टावर एवं मोर्चा बना बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
समाधान यात्रा: नीतीश से ‘व्यवधान दूर करो’ की मांग कर रहे संजय जायसवाल, सत्ता में थे तो क्यों नहीं आई याद?

सीएम के आगमन पर सुरक्षा पुख्ता

सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं। सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके। दरअसल, नीतीश कुमार पर भाकपा माओवादी, उग्रवादी संगठनों एवं अन्य आपराधिक गिरोह का गंभीर खतरा बना हुआ है। इस आशय से संबंधित विशेष शाखा की रिपोर्ट के आलोक में जिला प्रशासन की ओर से सीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
navbharat times -सीएम नीतीश की समाधान यात्रा का ‘रोड मैप’ तैयार, 16 दिन में ‘नापेंगे’ 18 जिले… पटना से बाहर गुजारेंगे 9 रातें

पूर्व की घटनाओं के चलते सुरक्षा बढ़ी

विशेष शाखा ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर सीएम के साथ पूर्व में घटित घटनाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की बात कही है। नारेबाजी, प्रदर्शन व काला झंडा दिखाने वालों के धर-पकड़ के लिए मौके पर सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफर भी प्रतिनियुक्त किए जायेंगे, जो उपद्रवी तत्वों की गतिविधि को कैप्चर करेंगे। पूर्व में सीएम के कार्यक्रमों को कावरेज करने में मीडियाकर्मियों को परेशानी हुई थी। इस बात की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विशेष शाखा की ओर से तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है। महिलाओं की जांच को मौके पर अलग व्यवस्था करने की बात की गई है।
navbharat times -दो चरणों में नीतीश की ‘समाधान’ ढूंढने वाली कवायद, सीएम के प्लान ‘S’ का फेज वन शुरू

सीएम का निर्धारित कार्यक्रम

सीएम नीतीश शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे शिवहर पहुंचे और वहां के कार्यक्रमों में भाग लिया। वहां से एक बजे लौटकर वह सबसे पहले सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय का जायजा लेंगे और उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेंगे। वहां के बाद योजनाओं का जायजा लेंगे। फिर जिला मुख्यालय, डुमरा पहुंच कर स्टेडियम में जीविका दीदियों से संवाद और बाद में सीतामढ़ी एवं शिवहर जिला के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News