Salman Khan News : 23 साल पहले सलमान खान से जब्त की थी पिस्टल और राइफल, अब थाने से गायब!

217
Salman Khan News : 23 साल पहले सलमान खान से जब्त की थी पिस्टल और राइफल, अब थाने से गायब!

Salman Khan News : 23 साल पहले सलमान खान से जब्त की थी पिस्टल और राइफल, अब थाने से गायब!

Jodhpur News : हिरण शिकार मामले में जब्त किए गए बॉलीवुड स्टार सलमान खान के हथियार जोधपुर के थाने से गायब हो चुके हैं। यही नहीं इस केस से जुड़ा रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका है। इस मामले में जोधपुर के लूणी थाने में 1998-99 में केस दर्ज किया गया था। उस समय सलमान खान के पास रिवाल्वर और राइफल थी।

 

जोधपुर : हिरण शिकार मामले में जब्त किए गए बॉलीवुड स्टार सलमान खान (salman khan) के हथियार जोधपुर के थाने से गायब हो चुके हैं। यही नहीं इस केस से जुड़ा रिकॉर्ड भी नष्ट किया जा चुका है। इस मामले में जोधपुर के लूणी थाने में 1998-99 में केस दर्ज किया गया था। उस समय सलमान खान के पास रिवाल्वर और राइफल थी। इसे जोधपुर पुलिस (jodhpur police) ने जांच के नाम पर जमा करा लिया था। अब जब इन बंदूकों का रिकॉर्ड चेक किया गया तो थाने वालों के होश उड़ गए। न तो मालखाना रिकॉर्ड में हथियार मिले और न ही रिकॉर्ड एवं रोजनामचा। केस पुराना होने के कारण रिकॉर्ड एवं रोजनामचा नष्ट किया जा चुका है।
navbharat times -Salman Khan: सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद मिला बंदूक लाइसेंस, अपनी गाड़ी को भी कर लिया बुलेटप्रूफ

सलमान को जारी हुआ नया हथियार लाइसेंस
सलमान खान को आत्मरक्षा के नाम पर मुंबई पुलिस की ओर से नया हथियार लाइसेंस जारी किया गया है। इसके बाद उनके पुराने हथियारों पर चर्चा निकल पड़ी। ऐसा कहा जा रहा है कि सलमान खान नया लाइसेंस जारी होने के बाद अपने पुराने हथियारों को हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इस संबंध में जब जोधपुर के लूणी थाने में जानकारी लगाई गई तो पता चला कि वहां हिरण शिकार केस से जुड़ी कई अहम चीजें गायब हैं।
navbharat times -Salman Khan: बुलेटप्रूफ कार में चलने लगे हैं सलमान खान, मर्डर की धमकी के बाद साथ रहते हैं बंदूक वाले गार्ड्स

थाने वालों ने खड़े किए हाथ
इस संबंध में लूणी थाने के अधिकारियों ने बताया कि शिकार मामले की जांच हमारे थाने द्वारा ही की गई थी। लेकिन, हथियार थाने में नहीं हैं। इनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सलमान के मुक़दमे की फाइल भी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि 10 साल बाद रिकॉर्ड नष्ट कर दिया जाता है।

धमकी के बाद बुलेटप्रूफ गाड़ी से लेकर गन तक सब है सलमान खान के पास

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News