Sachin Tendulkar 50th Test Century: जब सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में लगाया था रिकॉर्ड का अंबार, जड़ा था शतकों का अर्धशतक

58


Sachin Tendulkar 50th Test Century: जब सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका में लगाया था रिकॉर्ड का अंबार, जड़ा था शतकों का अर्धशतक

नई दिल्ली
संभवत: सचिन तेंदुलकर इकलौते ऐसे क्रिकेटर होंगे, जिन्होंने करियर में वर्ष के लगभग हर दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनाया होगा। 19 दिसंबर (2010) को ही ले लीजिए। यह दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट शतकों का अर्धशतक जड़ा था। 37 वर्षीय सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले और अभी भी इकलौते क्रिकेटर हैं।

तेंदुलकर ने सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 196 गेंदों का सामना करने के बाद 12 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 241 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 111 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया की हार नहीं रोक पाए थे। साउथ अफ्रीका ने पारी और 25 रनों से इस मैच को अपने नाम किया था।

टेस्ट मैच के इतिहास में शतकों का अर्द्धशतक बनाने के बाद सचिन ने यह उपलब्धि अपने स्वर्गीय पिता को समर्पित की थी। तेंदुलकर ने कहा था, ‘मैं यह शतक अपने पिता को समर्पित करता हूं। 18 दिसंबर को उनकी जयंती थी और मैं चाहता था कि उनके सम्मान में उन्हें कोई तोहफा दूं। मैं अपने उन सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अब तक मेरा समर्थन किया है। मेरा हौसला बढ़ाते रहिए मैं ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूंगा।’

Joe Root Record: गजब फॉर्म में हैं जो रूट, अब तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, यूनिक लिस्ट में शामिल

उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बारे में कहा था, ‘मैं किसी रेकॉर्ड का पीछा नहीं कर रहा हूं। मैं रेकॉर्ड के लिए नहीं खेलता। अगर मैं रेकॉर्ड के लिए खेलता होता तो वनडे क्रिकेट नहीं छोड़ता। मैं सिर्फ अच्छा खेल दिखाना चाहता हूं और मेरा मकसद फील्ड पर 100 फीसदी देना होता है।’ तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में खेले गए अपने पहले मैच को याद करते हुए कहा था, ‘मैंने काफी क्रिकेट खेला है और यह मेरे लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। अपनी पहली सीरीज में मैंने वकार यूनुस और अब्दुल कादिर को खेला। उस समय वकार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे।’

navbharat times -वायरल तस्वीर में सचिन तेंदुलकर-विनोद कांबली के अलावा और कौन? पहचानो तो जानें…
सचिन तेंदुलकर ने करियर में 200 टेस्ट खेले, जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड 51 शतक और 68 अर्धशतक ठोके। उन्होंने 53.78 की शानदार औसत से 15921 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 248 रन रहा।



Source link