Sachin Pilot ने बताया 1000000 बूथों वाला प्लान, BJP के पन्ना प्रमुख सिस्टम से लड़ने की तैयारी

12
Sachin Pilot ने बताया 1000000 बूथों वाला प्लान, BJP के पन्ना प्रमुख सिस्टम से लड़ने की तैयारी

Sachin Pilot ने बताया 1000000 बूथों वाला प्लान, BJP के पन्ना प्रमुख सिस्टम से लड़ने की तैयारी


Sachin Pilot News: राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी फिर से सरकार बनाने का दावा कर रही है। अब इसी दावों को सच साबित करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपना प्लान बताया है। टोंक में हाथ जोड़ो अभियान के एक कार्यक्रम में बोलते हए पायलट ने बीजेपी को टक्कर देने वाला बूथों वाला प्लान बताया है।

 

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में बीजेपी को टक्कर देने के लिए बनाया प्लान
  • एक श्वेत पत्र लेकर गांव-गांव तथा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे
  • पार्टी के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ काे लेकर टोंक में हुए कार्यक्रम में पायलट ने बताया
  • कहा- हम लोग 10 लाख बूथ और ढाई लाख पंचायतों में गांव-गांव तथा घर-घर पहुंचेंगे
जयपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी काे टक्कर देने के लिए नया प्लान बनाया है। राजस्थान में फिर से सत्ता का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी अब बूथ लेवल पर मैदान में लड़ने की तैयारी कर रही है। पायलट ने बताया कि वो अब 10 लाख बूथों और ढाई लाख पंचायतों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। गांव-गांव और घर-घर तक लोगों तक कांग्रेस पार्टी का संदेश देंगे। पायलट ने अपना यह प्लान टोंक में एक कार्यक्रम के दौरान बताया। यहीं से उन्होंने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी केंद्र की वादा खिलाफी के संबंध में एक श्वेत पत्र लेकर गांव-गांव तथा घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी। राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी का एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक अभियान शुरू हो रहा है।

बीजेपी के पन्ना प्रमुख सिस्टम से लड़ने की तैयारी?

बीजेपी अपने पन्ना सिस्टम के दम पर चुनाव जतीने का दावा करती रही है। अब पायलट इसी पन्ना सिस्टम से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि पन्ना का मतलब पेज यानी वोटर लिस्ट का एक पेज से है। इसके लिए ही बीजेपी पन्ना प्रमुख बनाती है। वोटर लिस्ट के हर पेज के लिए बीजेपी की ओर से एक कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख होता है। एक पन्ने में लगभग 30 मतदाताओं के नाम होते हैं और पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी इन्हीं तीस लोगों से संपर्क की होती है। पन्ना प्रमुख यह भी सुनिश्चित करता है कि मतदान के दिन ये सभी मतदाता पोलिंग बूथ जाएं। अब पायलट भी 10 लाख बूथों तक अपना संपर्क बनाने का प्लान तैयार कर रहे हैं।

10 लाख बूथ और ढाई लाख पंचायतों तक पकड़ बनाने की तैयारी

सचिन पायलट ने बताया कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा ‘हमलोग 10 लाख बूथ और ढाई लाख पंचायतों में गांव-गांव तथा घर-घर जा कर लोगों को कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुंचायेंगे।’ पायलट ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने पिछले आठ सालों में वादा खिलाफ की है, उसका पूरा श्वेत पत्र लेकर.. आरोप पत्र लेकर हम गांव-गांव तथा घर- घर तक जाएंगे । हम दस्तक देंगे । घरों-घरों में जाकर लोगो को जागरूक करेंगे और उनको बताएंगे कि क्या हालात बने हुए हैं।’

navbharat times -Rajasthan Vidhansabha में बजट सत्र के पहले दिन RLP विधायकों को स्पीकर ने बाहर निकाला, Hanuman Beniwal ने बताया लोकतंत्र का अपमान
10 महीने चुनाव में बाकी, राजस्थान में 26 जनवरी तक चलेगा

पायलट ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी का यह राजनीतिक आंदोलन सबसे बड़ा है.. भारत जोड़ो यात्रा राजनीतिक यात्रा नहीं थी.. लेकिन यह जो अभियान चला रहे हैं हम लोग, यह एक राजनीतिक अभियान है और राजस्थान में इसकी बहुत जरूरत है क्योंकि अभी 10 महीने में हमारे चुनाव है।’ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अप्रत्याशित समर्थन मिला है, और अब पार्टी का ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान 26 जनवरी को पूरे देश में शुरू होगा जो 26 मार्च तक चलेगा।

navbharat times -Pathan फिल्म रिलीज से पहले यहां देखें सीनेमाघरों की पूरी सूची, यहां लगेगी सुपरस्टार Shahrukh Khan की धमाकेदार कमबैक वाली मूवी
भाजपा विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल- पायलट

टोंक में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि राज्य में भाजपा पिछले चार साल में विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल हो गई है और उनके पास अब कोई जवाब नहीं है। पायलट ने कहा, ‘राजस्थान को अब तक क्या मिला, हमारा खाद, यूरिया का जो कोटा है राजस्थान का, वो भी पूरा नहीं मिलता । केन्द्र सरकार पूरा पक्षपात करती है।’ उन्होंने कहा, ‘ जनता आज कांग्रेस के साथ है और भाजपा चाहे कितना भी हंगामा करे..लोग उनको पसंद नहीं करेंगे । प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी।’

CM Gehlot को लेकर Pilot के बदले सुर, क्या खत्म हो गयी कांग्रेस की अंदरूनी कलह ? देखें वीडियो

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News