SA20-ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मुकाबले में सुपर किंग्स को हराया: क्वालिफायर-2 में पार्ल रॉयल्स से मुकाबला, मार्करम ने नाबाद 62 रन बनाए

3
SA20-ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मुकाबले में सुपर किंग्स को हराया:  क्वालिफायर-2 में पार्ल रॉयल्स से मुकाबला, मार्करम ने नाबाद 62 रन बनाए
Advertising
Advertising

SA20-ईस्टर्न केप ने एलिमिनेटर मुकाबले में सुपर किंग्स को हराया: क्वालिफायर-2 में पार्ल रॉयल्स से मुकाबला, मार्करम ने नाबाद 62 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 के एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया। इस हार के साथ सुपर किंग्स का सफर यहीं खत्म हो गया। वहीं, ईस्टर्न केप क्वालिफायर-2 में आज पार्ल रॉयल्स से भिड़ेगी। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।

Advertising

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में बुधवार को सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ईस्टर्न केप ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। जबाव में सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। ईस्टर्न केप के लिए नाबाद अर्धशतक (62*) लगाने वाले कप्तान ऐडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मार्करम ने 40 बॉल पर 62 रन बनाए पहले बैटिंग करने उतरी ईस्टर्न केप की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 46 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया। टोनी डी जॉर्जी 9 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम ने पांचवें ही ओवर में 48 के स्कोर पर दूसरा विकेट खो दिया। इस बार दूसरे ओपनर डेविड बेडिंगम 27 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 75 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे।

Advertising

इसके बाद पांचवें नंबर पर बैटिंग करते उतरे मार्करम ने पारी को संभाला। उन्होंने 40 बॉल पर 62 रन बनाए और टीम के स्कोर को 184 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। सुपर किंग्स के लिए इमरान ताहिर और हार्डस विल्जोएन ने 2-2 विकेट लिए। महीश तीक्षणा और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।

ऐडन मार्करम ने 40 बॉल पर 62 रन बनाए। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।

बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए 185 रन के टारगेट का पीछा करते उतरी सुपर किंग्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 40 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे 20 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। इवान जोन्स ने नाबाद 17 बॉल पर 22 रन बनाए। ईस्टर्न केप के लिए ओटनील बार्टमैन, लियाम डॉसन और क्रेग ओवरटन ने 2-2 विकेट लिए। मार्को यानसन को 1 विकेट मिला।

Advertising

ईस्टर्न केप के पास लगातार तीसरा खिताब जीतने का मौका SA20 के शुरुआती दोनों सीजन ऐडन मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने जीते हैं। पहले सीजन में ईस्टर्न केप ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर खिताब जीता था। जबकि पिछले सीजन टीम ने डरबन सुपर जायंट्स को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी उठाई।

खबरें और भी हैं…
Advertising