SA vs IND LIVE: अब गेंदबाजों की बारी, कुछ ही देर में शुूरू होगा खेल, क्या होगा भारत का प्लान?

77


SA vs IND LIVE: अब गेंदबाजों की बारी, कुछ ही देर में शुूरू होगा खेल, क्या होगा भारत का प्लान?

केपटाउन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे, आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन टॉस जीतकर भारतीय टीम ने 223 रन बनाए, जिसमें सर्वाधिक 79 रन का योगदान विराट का रहा। बाद में साउथ अफ्रीका का भी एक विकेट गिर गया। अब मेजबान टीम अपने पहले दिन के अपने स्कोर 17/1 से आगे खेलना शुरू कर चुकी है।



डीन एल्गर आउट

साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में मेजबान टीम ने दिन के बचे आठ ओवर्स में कप्तान डीन एल्गर का विकेट खोकर 17 रन बनाए।

कप्तान कोहली को नहीं मिला लड़ने वाला पार्टनर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी 223 रन पर सिमटी, केवल विराट ही अर्धशतकीय पारी खेल सके। यदि विराट ने 201 गेंदों के सामना करते हुए 273 मिनट क्रीज पर नहीं बिताए होते तो भारत के खाते में लड़ने लायक यह टोटल भी नहीं होता। पारी को संवारने में कप्तान का सबसे ज्यादा साथ चेतेश्वर पुजारा (43) ने दिया।

जल्दी बिछड़ी ओपनिंग जोड़ी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला उल्टा पड़ा गया जब केएल राहुल (35 गेंद में 12 रन) और मयंक अग्रवाल (35 गेंद में 15 रन) की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और डुएन ओलिवियर की जोड़ी ने पहले घंटे में परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर क्रमश: मयंक और राहुल को आउट किया।

कवर ड्राइव से खोला खाता
टीम इंडिया ने महज छह गेंद के अंतराल पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर अब चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली थे। साउथ अफ्रीका में ये दोनों बल्लेबाज इस टेस्ट से पहले तीन 50 प्लस पार्टनरशिप कर चुके थे और एक बार फिर पारी को संवारने की जिम्मेदारी इन दोनों पर ही आन पड़ी थी। पुजारा ने फिर अच्छा जज्बा दिखाया और ढीली गेंदों को छोड़ने में काफी सक्रिय रहे। वहीं दूसरी तरफ कोहली सतर्क दिखे। ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को कवर ड्राइव करने की कोशिश में विराट अपना विकेट गंवा रहे थे इस कारण वह कवर ड्राइव खेलने से बच रहे थे, लेकिन जब 15वीं गेंद पर उन्होंने अपना खाता खोला तो वो कवर ड्राइव पर ही खोला। मार्को यानसेन की गेंद पर उन्होंने चौके के साथ अपनी पारी का आगाज किया।

पुजारा चले, रहाणे फेल
चेतेश्वर ने एक बार अटैकिंग खेल दिखाया और विराट से भी तेजी से रन बटोरे। उनके इस रवैये ने दूसरे छोर पर धीमी बल्लेबाजी कर रहे विराट पर से दबाव थोड़ा कम किया। पुजारा अपने अर्धशतक और टीम तीहरे अंक की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन ऐसा होता इससे पहले यानसेन की एक शानदार गेंद पर पुजारा आउट हो गए। उन्होंने कोहली के साथ 62 रन की साझेदारी की, जो कि भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। इसमें पुजारा का योगदान 41 रन का रहा। पुजारा अर्धशतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन सकारात्मक खेल के जरिए एकादश में अपनी अहमियत साबित कर दी। उनके जाने के बाद मैदान पर खतरे अजिंक्य रहाणे ऐसा करने में नाकाम रहे। खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किए गए रहाणे अपने चनय को सही साबित नहीं कर सके और मजह 9 रन बना कर आउट हो गए।

दबाव में दिखे ऋषभ
भारत ने 116 रन पर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट ने ऋषभ पंत के साथ 51 रन और शार्दुल ठाकुर के साथ 30 रन की दो अहम साझेदारी करके टोटल को 200 के पार पहुंचाया। पंत जिस तरह से पिछले टेस्ट में आउट हुए थे उसकी काफी आलोचना हुई थी, जिसका असर उनके खेल पर दिखा। वह सजग दिखे, लेकिन दबाव में भी दिखे। हालांकि खाते में रनों की संख्या बड़ने के साथ-साथ यह दवाब कम होता दिख रहा था, लेकिन इसी बीच यानसेन की एक छोटी गेंद कट करने के चक्कर में वह कैच दे बैठे। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे ठहरने का जरा भी माद्दा नहीं दिखा सके।



Source link