Roman Reigns फर्नीचर की दुकान पर करते थे काम, द रॉक से है गहरा रिश्ता | WWE superstar the rock brother Roman Reigns Unknown facts | Patrika News h3>
रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस रेसलर द रॉक के कजन ब्रदर हैं। रोमन रेंस के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि रेसलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इस दिग्गज रेसलर ने फर्नीचर हाउस में भी काम किया हुआ है।
Updated: January 12, 2022 02:00:04 pm
रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलिंग की दुनिया का ऐसा नाम जिसने बेहद कम समय में सुर्खियां बटोरीं और फैंस के दिलों पर राज करने लगा। रोमन रेंस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है इसी वजह से अक्सर फैंस के मन में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल उठते रहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे रोमन रेंस की लाइफ से जुड़े वो किस्से जिसे बेहद ही कम लोग जानते हैं। रोमन रेंस का असली नाम लिटी जोसेफ एनोआई है। रोमन रेंस रेसलर द रॉक के कजन ब्रदर हैं। रोमन रेंस ने 2010 में रेसलिंग डेब्यू किया और महज कुछ सालों की मेहनत के बाद उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में जो रिकॉर्ड कायम किए वो काबिले तारीफ है। रोमन रेंस ने WWE में एंट्री से पहले 1 साल तक फर्नीचर की दुकान पर काम किया था।
Roman Reigns
एक जाने माने चैनल के साथ बातचीत के दौरान रोमन रेंस ने अपनी लाइफ से जुड़े इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था, ‘लाइफ को ट्रैक पर लाने के लिए मैंने एक फर्नीचर हाउस में भी काम किया है। WWE में एंट्री से पहले मैं 1 साल तक फर्नीचर स्टोर पर ही काम किया करता था। वहां मेरा काम फर्नीचर को अलग-अलग दफ्तरों में पहुंचाना और उन्हें वहां सेट करना होता था।’
रोमन रेंस को रेसलिंग से ज्यादा शौक फुटबॉल खेलने का था। स्कूल के दिनों में रोमन रेंस फुटबॉल ही खेलते थे।2008 में उन्हें कनाडा के एक प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब ने साइन किया जहां वो 99 नंबर की जर्सी पहनकर खेला करते थे। वो इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन शुरुआती दिनों में उनकी तबीयत उनका साथ नहीं देती थी जिसके चलते उन्हें फुटबॉल का शौक त्यागना पड़ा और जीवन यापन के लिए फर्नीचर की दुकान पर काम करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार Mandy Rose ने बोली कलेजा चीरने वाली बात
बता दें कि एनोआई परिवार जिससे रोमन रेंस आते हैं उससे बड़े-बड़े रेसलर जैसे द रॉक, रिकिशि उमागा, रोजी, द उस़ोज का नाम भी जुड़ा हुआ है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं इस खिताब को उन्होंने साल 2020 में जीता था। मालूम हो कि रोमन रेंस को 2019 में आई फिल्म Hobbs & Shaw में भी देखा जा चुका है। जहां पर उन्होंने द रॉक के साथ काम किया है।
अगली खबर
रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। रोमन रेंस रेसलर द रॉक के कजन ब्रदर हैं। रोमन रेंस के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि रेसलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले इस दिग्गज रेसलर ने फर्नीचर हाउस में भी काम किया हुआ है।
Updated: January 12, 2022 02:00:04 pm
रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलिंग की दुनिया का ऐसा नाम जिसने बेहद कम समय में सुर्खियां बटोरीं और फैंस के दिलों पर राज करने लगा। रोमन रेंस की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है इसी वजह से अक्सर फैंस के मन में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल उठते रहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे रोमन रेंस की लाइफ से जुड़े वो किस्से जिसे बेहद ही कम लोग जानते हैं। रोमन रेंस का असली नाम लिटी जोसेफ एनोआई है। रोमन रेंस रेसलर द रॉक के कजन ब्रदर हैं। रोमन रेंस ने 2010 में रेसलिंग डेब्यू किया और महज कुछ सालों की मेहनत के बाद उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में जो रिकॉर्ड कायम किए वो काबिले तारीफ है। रोमन रेंस ने WWE में एंट्री से पहले 1 साल तक फर्नीचर की दुकान पर काम किया था।
Roman Reigns
एक जाने माने चैनल के साथ बातचीत के दौरान रोमन रेंस ने अपनी लाइफ से जुड़े इस किस्से को शेयर करते हुए कहा था, ‘लाइफ को ट्रैक पर लाने के लिए मैंने एक फर्नीचर हाउस में भी काम किया है। WWE में एंट्री से पहले मैं 1 साल तक फर्नीचर स्टोर पर ही काम किया करता था। वहां मेरा काम फर्नीचर को अलग-अलग दफ्तरों में पहुंचाना और उन्हें वहां सेट करना होता था।’
रोमन रेंस को रेसलिंग से ज्यादा शौक फुटबॉल खेलने का था। स्कूल के दिनों में रोमन रेंस फुटबॉल ही खेलते थे।2008 में उन्हें कनाडा के एक प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब ने साइन किया जहां वो 99 नंबर की जर्सी पहनकर खेला करते थे। वो इसी में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन शुरुआती दिनों में उनकी तबीयत उनका साथ नहीं देती थी जिसके चलते उन्हें फुटबॉल का शौक त्यागना पड़ा और जीवन यापन के लिए फर्नीचर की दुकान पर काम करना पड़ा।
बता दें कि एनोआई परिवार जिससे रोमन रेंस आते हैं उससे बड़े-बड़े रेसलर जैसे द रॉक, रिकिशि उमागा, रोजी, द उस़ोज का नाम भी जुड़ा हुआ है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन हैं इस खिताब को उन्होंने साल 2020 में जीता था। मालूम हो कि रोमन रेंस को 2019 में आई फिल्म Hobbs & Shaw में भी देखा जा चुका है। जहां पर उन्होंने द रॉक के साथ काम किया है।
अगली खबर