Rohit Sharma: क्या टेस्ट और वनडे से जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी? BCCI की रिव्यू मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला

135
Rohit Sharma: क्या टेस्ट और वनडे से जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी? BCCI की रिव्यू मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला


Rohit Sharma: क्या टेस्ट और वनडे से जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी? BCCI की रिव्यू मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला

मुंबई: पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। माना जा रहा था कि रोहित को टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है लेकिन 1 जनवरी को हुए रिव्यू मीटिंग में यह तय हो गया कि उनकी कप्तानी पर किसी तरह खतरा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड के आला अधिकारियों ने पारंपरिक फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में कुछ असंतोषजनक नहीं लगा है। कप्तान रोहित , मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में भाग लिया था। बैठक में पिछली चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे।

फोकस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर है और भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें प्रबल है । इसके अलावा 2023 में वनडे विश्व कप भी होना है। नए टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने बैठक में भाग नहीं लिया। हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी20 मैचों की सीरीज के लिए मुंबई में ही हैं।

बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘रोहित वनडे और टेस्ट टीम में कप्तानी कर रहे हैं और इन दो प्रारूपों में बतौर कप्तान उनके भविष्य को लेकर कोई बात नहीं की गई। टेस्ट और वनडे में उनका कप्तानी का रिकॉर्ड बेहतरीन है।’ यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप तक रोटेट करना है।

शाह ने बैठक के बाद कहा, ‘बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जायेगा।’ समीक्षा बैठक में भाग लेने वाले चेतन शर्मा सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष फिर बन सकते हैं। अगर अध्यक्ष नहीं भी बने तो उत्तरी क्षेत्र के प्रतिनिधि हो सकते हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी दक्षिण क्षेत्र से चल रहा है लेकिन उनका चुना जाना तय नहीं है।

शर्मा को 2023 विश्व कप की तैयारी के लिये रोडमैप तैयार करने में शामिल करना ही बड़ा संकेत है। सूत्र ने कहा, ‘अगर शर्मा को कहा नहीं जाता तो वह पद के लिए आवेदन ही नहीं करते। यह अपने आप में संकेत है । भारत को दस महीने में विश्व कप खेलना है। चेतन और हरविंदर की मौजूदगी से तीन नए सदस्यों के साथ निरंतरता बनी रहेगी।’

समझा जाता है कि पूर्वी क्षेत्र से एस एस दास के चुने जाने की संभावना है चूंकि उनके पास 21 टेस्ट का अनुभव है। पश्चिम से गुजरात के मुकुंद परमार, सलिल अंकोला और समीर दिघे के नाम दौड़ में है।

BCCI Review Meeting: 2023 में भारत कैसे बनेगा विश्व चैंपियन? रोहित-राहुल की मौजूदगी में बन गया रोडमैप, बड़े बदलाव की तैयारी
navbharat times -Salman Butt On Ramiz Raja: बच्चे की तरह रो रहे रमीज राजा… सलमान बट ने पूर्व PCB चीफ को भिगो-भिगोकर मारा
navbharat times -Rishabh Pant Plastic Surgery: ऋषभ पंत के माथे की सफल प्लास्टिक सर्जरी हुई, मौत से जंग जीत रहा योद्धा क्रिकेटर
इनपुट- भाषा



Source link