RJD सांसद बोले-नीतीश का दिमाग खराब, महिला को खींचते हैं: राजद ने X पर लिखा-2005 से पहले मुख्यमंत्री ऐसे करता था जी, हम आए तब ना हुआ – Jehanabad News h3>
पहली तस्वीर 30 मार्च को पटना में हुए सहकारिता कार्यक्रम की है, जहां सीएम ने फोटो के लिए महिला का कंधा पकड़कर खींचा। दूसरी राजद के सोशल मीडिया पोस्ट की है, जिसमें सीएम पर निशाना साधा गया।
जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘कल (रविवार) पटना के कार्यक्रम में नीतीश कुमार का व्यवहार चिंताजनक था।’
.
सांसद ने कहा कि ‘एक बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक महिला को बार-बार अपनी तरफ खींचने की कोशिश की। जिसके बाद एक नेता को महिला का बचाव करना पड़ा। यह घटना बिहार के मुख्यमंत्री की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाती है।’
वहीं लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल से भी इस वाकये को लेकर पोस्ट किया गया है।
सोशल मीडिया एक्स पर राजद का पोस्ट।
पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर लिखा- ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैसे एक महिला को आपत्तिजनक तरीके से अपनी तरफ़ खींच रहे हैं और गृहमंत्री अमित शाह टुकुर-टुकुर देख रहे हैं। लाचार मुख्यमंत्री और बीमार बीजेपी की जुगलबंदी बिहार को शर्मसार कर रही है।’
‘2005 से पहले कोई मुख्यमंत्री ऐसे करता था जी, उ तो हम आए तब ना इ सब हुआ?’
अब 2 तस्वीरों से समझिए पूरा मामला
रविवार को पटना में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में सीएम और केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। इस दौरान एक महिला को सम्मानित किया जा रहा था, तभी सीएम ने महिला को खींचा।
सीएम नीतीश ने महिला का कंधा पकड़ कर अपनी तरफ घुमाया था। ताकि फोटो खींची जा सके।
राजद सांसद बोले- दुश्मन को दोस्त बनाएं पर शाह को नहीं
ईद के मौके पर नमाजियों के बीच पहुंचे जहानाबाद सांसद ने अमित शाह पर भी निशाना साधा। रविवार को उनके बिहार दौरे को लेकर कहा कि ‘दुश्मन को भी अपना दोस्त बनाना, लेकिन भूल से भी अमित शाह को दोस्त नहीं बनाना, क्योंकि उन्होंने बिहार से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।’
उन्होंने कहा कि ‘जब वो पिछली बार यहां आए थे तो उन्होंने वादा किया था कि बिहार में बंद सभी चीनी मिलों को खुलवाएंगे।’ उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि ‘क्या चीनी मिल खुला।’
उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह ने कहा था कि जब वो अगली बार बिहार आएंगे तो सड़कों पर नमाज नहीं होगी, अगर होगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैंने खुद सड़क पर नमाज करवाई है अब अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए।’
जहानाबाद में सड़क पर नमाज पढ़ते मुस्लिम समाज के लोग।
———————————————
ईद से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए….
टोपी पहनकर ईद की नमाज में पहुंचे नीतीश:गांधी मैदान में दोनों हाथ उठाकर मांगी दुआ, इशारा कर मंत्री अशोक चौधरी को टोपी पहनाने को कहा
बिहार समेत देशभर में आज ईद मनाई जा रही है। पटना, बेगूसराय समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में सुबह 7.30 बजे नमाज अता की गई। वहीं, लोगों को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने टोपी पहनकर प्रदेशवासियों और मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई दी। सीएम नीतीश ने दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी। पूरी खबर पढ़िए