Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट अब नहीं होगा! CM पुष्कर धामी की शिकायत पर एक्शन में NHAI

71
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट अब नहीं होगा! CM पुष्कर धामी की शिकायत पर एक्शन में NHAI


Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट अब नहीं होगा! CM पुष्कर धामी की शिकायत पर एक्शन में NHAI

नई दिल्ली: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। वह फिलहाल आईसीयू से बाहर हैं और रिकवर हो रहे हैं, लेकिन यह कह पाना मुश्किल है कि वह कब तक क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनकी शिकायत पर एक्शन लिया और जानलेवा गड्डों को भर दिया गया है। पंत का कहना था कि वह एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे थे और कार डिवाइडर से टकरा गई। इस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने रविवार तड़के दुर्घटना स्थल के पास के गड्ढों को भर दिया।

पंत से मिलने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत ने उन्हें गड्ढों के बारे में जानकारी दी थी। धामी ने अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने के बाद कहा था, ‘उन्होंने (पंत) कहा कि उनके सामने एक गड्ढा और कुछ अंधेरा था। इससे बचने के प्रयास में उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया।’ इसके बाद कुछ कर्मचारी रविवार तड़के दुर्घटनास्थल पर गड्ढे भरते देखे गए। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि सो जाने के बाद क्रिकेटर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा था, ‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ऋषभ सो गए थे और उनकी कार नियंत्रण से बाहर होने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और अन्य कोणों को भी देख रहे हैं।’ इस बीच धामी ने कहा कि पंत की हालत अब काफी बेहतर है और उनके परिवार के सदस्य इलाज से संतुष्ट हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया- पिछले दो दिनों में उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है। वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। बीसीसीआई के अधिकारी उनके और अस्पताल प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि अगले 1-2 दिनों में उनकी हालत में और सुधार होगा। मैंने उनकी मां से भी बात की है। वे इलाज से संतुष्ट हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

बता दें कि यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब 25 वर्षीय क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, पंत अपनी कार मर्सिडीज-एएमजी जीएलई43 कूप की टूटी विंडस्क्रीन के जरिए बाहर निकालेगए। रुड़की के एक निजी अस्पताल सक्षम में भर्ती कराने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पंत के माथे पर दो कट लगे हैं और दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अपनी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर खरोचें हैं।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की एक टीम ने भी अस्पताल का दौरा किया। डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो वे पंत को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या किसी विदेशी देश में स्थानांतरित करने पर विचार करेंगे।.

Rishabh Pant Plastic Surgery: ऋषभ पंत के माथे की सफल प्लास्टिक सर्जरी हुई, मौत से जंग जीत रहा योद्धा क्रिकेटरnavbharat times -Ishan Kishan Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत का एक्सीडेंट… सेल्फी ले रहे ईशान किशन को मिली हादसे की खबर, यूं रह गए अवाकnavbharat times -Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट से क्रिकेट वर्ल्ड में कोहराम, सहवाग से शमी तक ने सलामती के मांगी दुआएं

Rishabh Pant CM Dhami: ऋषभ पंत कार हादसे के समय दिखी वो काली चीज क्या थी? सीएम पुष्कर धामी अस्पताल पहुंचे



Source link