Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत जैसा एक्सीडेंट अब नहीं होगा! CM पुष्कर धामी की शिकायत पर एक्शन में NHAI
पंत से मिलने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंत ने उन्हें गड्ढों के बारे में जानकारी दी थी। धामी ने अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने के बाद कहा था, ‘उन्होंने (पंत) कहा कि उनके सामने एक गड्ढा और कुछ अंधेरा था। इससे बचने के प्रयास में उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया।’ इसके बाद कुछ कर्मचारी रविवार तड़के दुर्घटनास्थल पर गड्ढे भरते देखे गए। इस घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि सो जाने के बाद क्रिकेटर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया था।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने कहा था, ‘प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ऋषभ सो गए थे और उनकी कार नियंत्रण से बाहर होने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं और अन्य कोणों को भी देख रहे हैं।’ इस बीच धामी ने कहा कि पंत की हालत अब काफी बेहतर है और उनके परिवार के सदस्य इलाज से संतुष्ट हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया- पिछले दो दिनों में उनकी हालत में काफी सुधार हुआ है। वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। बीसीसीआई के अधिकारी उनके और अस्पताल प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं। डॉक्टरों ने मुझे बताया कि अगले 1-2 दिनों में उनकी हालत में और सुधार होगा। मैंने उनकी मां से भी बात की है। वे इलाज से संतुष्ट हैं। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
बता दें कि यह एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब 25 वर्षीय क्रिकेटर दिल्ली से रुड़की जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, पंत अपनी कार मर्सिडीज-एएमजी जीएलई43 कूप की टूटी विंडस्क्रीन के जरिए बाहर निकालेगए। रुड़की के एक निजी अस्पताल सक्षम में भर्ती कराने के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पंत के माथे पर दो कट लगे हैं और दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है। डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें अपनी दाहिनी कलाई, टखने और पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर खरोचें हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की एक टीम ने भी अस्पताल का दौरा किया। डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात की है और अगर जरूरत पड़ी तो वे पंत को इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या किसी विदेशी देश में स्थानांतरित करने पर विचार करेंगे।.
Rishabh Pant CM Dhami: ऋषभ पंत कार हादसे के समय दिखी वो काली चीज क्या थी? सीएम पुष्कर धामी अस्पताल पहुंचे