नई दिल्ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी विवादों में रही थीं. रिया (Rhea Chakraborty) के खिलाफ सुशांत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर केस भी दर्ज करवाया गया था. यही नहीं, इस मामले में रिया (Rhea Chakraborty Jail) को जेल तक जाना पड़ा था. लेकिन अब उनकी जिंदगी नॉर्मल हो रही है. रिया (Rhea Chakraborty) हाल ही में पिता इंद्रजीत और भाई शौविक (Showik Chakraborty) के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं.
एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं रिया
सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) काफी समय तक लाइमलाइट से दूर रहीं. धीरे-धीरे वो कई जगहों पर स्पॉट की जा रही हैं. कुछ दिन पहले जिम और अब रिया (Rhea Chakraborty) पिता और भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के साथ एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं. रिया (Rhea Chakraborty) ने इस दौरान ढीली-ढाली व्हाइट हुडी पहनी हुई थी, जिस पर ‘मैन अप’ यानी ‘मर्द बनो’ लिखा हुआ था.
यह भी पढ़ें- छोले-कुल्चे के बाद अब सड़कों पर जूस बेच रहे Sunil Grover, वायरल हुआ Video
स्ट्रॉन्ग मैसेज वाली हुडी
रिया (Rhea Chakraborty T-Shirt) अक्सर स्ट्रॉन्ग मैसेज वाली टी-शर्ट पहनती हैं. पिछले साल सितंबर में भी रिया (Rhea Chakraborty) इसी तरह के स्ट्रॉन्ग मैसेज वाली टीशर्ट पहने नजर आई थीं, जिसके बाद तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. उस टी-शर्ट पर लिखा था कि Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you.
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut के खिलाफ जारी हुआ वारंट, इस मामले में फंसीं बॉलीवुड ‘क्वीन’
पटरी पर लौट रही जिंदगी
सुशांत की मौत के बाद रिया पूरी तरह से सोशल मीडिया पर इनएक्टिव हो गई हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद अब रिया (Rhea Chakraborty Life) अपनी आम जिदंगी में लौट रही हैं. रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) अपनी लाइफ को एक बार फिर से धीरे-धीरे नॉर्मल करने की कोशिश में लगी हुई हैं. रिया को अक्सर मुंबई में जिम के बाहर देखा जाता है.
यह भी पढ़ें- पिता और बड़ी बहन की राह चलीं Alia Bhatt, कर दिया ये काम