CGBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे किए घोषित, हर बार की तरह इस बार भी लड़कियां रही आगे

156

जिस दिन का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था फाइनली वो दिन आज आ ही गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा, 12वीं बोर्ड परीक्षा और वॉकेशनल कोर्स परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि दोनों कक्षा के रिजल्ट एक साथ जारी किये गए है. स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप  ने सुबह दस बजे परिणामों की घोषणा की थी.

कैसे रहा 10वीं और 12वीं बोर्ड का नतीजा

बता दें कि हमेशा की तरह इस बार भी लडकियों ने बाजी मारी है. इस साल 10वीं कक्षा में 68.04 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. जिसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. जबकि 66.42 लड़के उत्तीर्ण रहें. पर 10वीं कक्षा के यज्ञेश चौहान ने 98.33 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.

वहीं अगर 12वीं बोर्ड की परीक्षा की बता करें तो इस वर्ष 77 फीसदी छात्र पास हुए हैं जिसमें 79.40 लड़कियां सफल हुई हैं. वहीं 74.45 प्रतिशत लडकें उत्तीर्ण हुए है. इस बार 12वीं कक्षा में शिवकुमार पांडेय ने 98.04 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया है.

CGBSE 10 th 12 th resulet 1 news4social -

इस अधिकारिक वेबसाइट पर देखें अपना रिजल्ट

बता दें कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपने रिजल्ट को छत्तीसगढ़ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या फिर results.cg.nic.in पर जा कर देखा सकते है.

इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 3 लाख 96 हजार और 12वीं बोर्ड में 2 लाख 72हजार स्टूडेंट ने परीक्षा में भाग लिया था. जो की पिछले साल की तुलना में कम है. वही अगर पिछले साल यानी 2017 के रिजल्ट पर नजर घूमने तो 10वीं का रिजल्ट 61.4 था जबकि 12वीं का रिजल्ट 76.36 था.