REET Level- 1 परीक्षा रद्द करने की मांग, कल से जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी | REET Level- 1#REET Level-1 Exam Cancellation Demand# | Patrika News

91

REET Level- 1 परीक्षा रद्द करने की मांग, कल से जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी | REET Level- 1#REET Level-1 Exam Cancellation Demand# | Patrika News

शिक्षा विभाग की ओर से रीट लेवल वन की कटऑफ जारी होने के बाद अब प्रदेश में रीट लेवल वन को भी रद्द किए जाने की मांग उठने लगी है। मांग को लेकर भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने 4 मार्च को जयपुर में शहीद स्मारक पर महापड़ाव की चेतावनी दी है।

जयपुर

Published: March 03, 2022 07:13:34 pm

अंकों में गड़बड़ी का आरोप
कटऑफ में 5 हजार अभ्यार्थियों के 90 फीसदी अंक
13 हजार अभ्यार्थियों के आए 90 फीसदी अंक
विभाग ने जारी की थी 31 हजार अभ्यार्थियों की सूची
जयपुर।
शिक्षा विभाग की ओर से रीट लेवल वन की कटऑफ जारी होने के बाद अब प्रदेश में रीट लेवल वन को भी रद्द किए जाने की मांग उठने लगी है। मांग को लेकर भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने 4 मार्च को जयपुर में शहीद स्मारक पर महापड़ाव की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि 31 हजार पदों पर रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया गया लेकिन लेवल 2 में पेपर लीक के मामले सामने आने और गिरफ्तारियां होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया लेकिन 15 हजार 500 पदों पर लेवल 1 की परीक्षा को सरकार ने सही माना। पिछले दिनों निदेशालय ने दो गुना करीब 31 हजार अभ्यर्थियों की सूची जारी की लेकिन सूची में करीब 5 हजार अभ्यर्थियों के जहां करीब 90 फीसदी से ज्यादा अंक आ रहे हैं तो वहीं करीब 13 हजार अभ्यर्थियों के 85 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में अब अभ्यार्थी लेवल वल परीक्षा को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यार्थियों का कहना है कि लेवल.2 को सरकार ने पेपर लीक के चलते रद्द किया लेकिन लेवल .1 की कटऑफ जारी होने के बाद ये साफ हो गया है कि लेवल.1 में भी भारी गड़बड़ी हुई है। सरकार की ओर से ना तो लेवल.1 की पारदर्शी तरीके से जांच की गई और ना ही कोई ठोस कदम उठाए गए।

REET Level-1 Exam Cancellation Demand

रीट भर्ती 2016 में रिक्त पदों पर चयन सूची जारी करने की मांग
जयपुर। एसएलपी वापसी के बाद भी रीट भर्ती 2016 में रिक्त पड़े सैकड़ों पदों पर नवीन चयन सूची जारी कर नियुक्ति देने की मांग को लेकर बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसी नेता व पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत के नेतृत्व में पीड़ित अभ्यर्थियों ने उक्त भर्ती के मामले में एसएलपी वापिस लेने के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इसके बाद भी रिक्त पड़े सैकड़ों पदों पर नवीन सूची जारी कर वर्षों से भटक रहे बेरोजगारों को सौगात देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में भर्ती में अंग्रेजी व विज्ञान-गणित के करीब 600 पद रिक्त हैं। ऐसे में नई चयन सूची जारी की जाए।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News