REET 2022: परीक्षार्थियों के लिए अभी-अभी आई ये बड़ी खबर… | REET 2022: This big news just came for the students.. | Patrika News

147
REET 2022: परीक्षार्थियों के लिए अभी-अभी आई ये बड़ी खबर… | REET 2022: This big news just came for the students.. | Patrika News

REET 2022: परीक्षार्थियों के लिए अभी-अभी आई ये बड़ी खबर… | REET 2022: This big news just came for the students.. | Patrika News


जयपुर। रीट परीक्षा को लेकर तैयारियों पूरे जोर-शोर से चल रही है। जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारियां कर रहा है तो वहीं रेलवे, रोडवेज, पुलिस आदि विभाग भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुके है। ऐसे में रेलवे ने रीट में परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए 12 जोड़ी ट्रेन में 15 द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि रेलवे ने यह निर्णय परीक्षार्थियों व यात्रियों की सुविधा के लिए किया है।

इन ट्रेनों में बढ़े कोच

1. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 19 से 31 जुलाई तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 19711/19712, जयपुर-भोपाल-जयपुर में जयपुर स्टेशन से 18 से 31 जुलाई तक एवं भोपाल से 19 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

3. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर रेलसेवा में 19 से 31 जुलाई तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी का कोच बढ़ाया गया है।

4. गाड़ी संख्या 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर में बाड़मेर से 18 जुलाई से 28 जुलाई तक एवं दिल्ली से 19 जुलाई से 29 जुलाई तक दो द्वितीय साधारण श्रेणी के कोच बढ़ाए गए हैं।

5. गाड़ी संख्या 20489/20490, बाड़मेर-जयपुर-बाड़मेर में बाड़मेर से 19 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं जयपुर से 20 जुलाई से एक अगस्त तक दो द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।

6. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में 19 से 31 जुलाई तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

7. गाड़ी संख्या 19735/19736, जयपुर-मारवाड़-जयपुर रेलसेवा में 19 से 30 तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

8. गाड़ी संख्या 19721/19722, जयपुर-बयाना-जयपुर रेलसेवा में 20 से 31 तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

9. गाड़ी संख्या 09705/09706, जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में जयपुर से 18 से 31 तक एवं सादुलपुर से 19 जुलाई से एक अगस्त तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

10. गाड़ी संख्या 14823/14824, जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 17 जुलाई से 30 जुलाई तक एवं रेवाड़ी से 19 जुलाई से 1 अगस्त तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

11. गाड़ी संख्या 04836/04835, रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा में रेवाड़ी से 17 जुलाई से 30 जुलाई तक एवं हिसार से 19 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया गया है।

12. गाड़ी संख्या 14825/14826, हिसार-जयपुर-हिसार रेलसेवा में हिसार से 18 जुलाई से 31 जुलाई तक एवं जयपुर से 18 जुलाई से 31 जुलाई तक एक द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News