नई दिल्ली: लाल क़िले (Red Fort) पर हिंसा फैलाने के साथ फेसबुक लाइव (Facebook LIVE) कर रहे धर्मेंद्र सिंह हरमन को SIT क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी हरमन दिल्ली का रहने वाला है जो अपनी कार की छत पर बैठकर लाल किले के अंदर से भीड़ को उकसा रहा था. आपको बता दें कि लाल किला हिंसा (Red Fort Violence) केस में पुलिस ने यह दूसरी गिरफ्तारी की है. गौरतलब है कि लाल किला हिंसा मामले में सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो से कई खुलासे हुए हैं. इस दौरान दिल्ली पुलिस की कई टीमें एक साथ अलग अलग मोर्चों पर काम कर रही हैं.
मोबाइल डंप डेटा का इस्तेमाल: सूत्र
दिल्ली पुलिस (delhi police) सूत्रों के मुताबिक लाल किले में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों को पकड़ने के लिए SIT अब मोबाइल डंप डाटा खंगाल रही है. यानी जिस वक्त लाल किले पर दंगाई दिल्ली ही नहीं बल्कि देश को शर्मसार कर रहे थे उस दौरान वहां कितने फोन एक्टिव थे ये बारीक जानकारी भी पता लगाई जा रही है. माना जा रहा है कि SIT का ये कदम बेहद कारगार साबित हो सकता है. पुलिस सभी तरह के ई सर्विलांस से मिले सुरागों को बतौर सबूत कोर्ट में पेश करेगी. ये जानकारी पुलिस की चार्जशीट बनाने में भी अहम भूमिका निभा सकती है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए क्या किया था?
26 जनवरी को लाल किले पर झंडा फहराने के मामले में किसानों के जिस तथाकथित ट्रैक्टर मार्च (Tractor Parade) के जरिए राजधानी में कानून को कुचलने की कोशिश हुई. उस पर बेहद तेजी से काम हो रहा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आंदोलन के नाम पर ट्रैक्टर मार्च में शामिल काफिले में कई वाहन दिल्ली नंबर के भी थे. पुलिस के मुताबिक कई गाड़ियों में नंबर प्लेट नहीं थी. कुछ ट्रैक्टरों में फर्जी नंबर डाले गए थे. वहीं कुछ के नंबर छिपाए गए थे.
हजारों CCTV फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल
दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो से कई अहम जानकारियां मिली हैं. 26 जनवरी हिंसा की जांच कर रही क्राइम ब्रांच SIT को सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो को मिलाकर अब तक करीब 4 हजार फुटेज मिल चुकी हैं. वहीं मीडिया हाउस को भी लेटर लिखकर कैमरे में रिकॉर्ड हुई फुटेज मांगी गई है. SIT की एक टीम फुटेज से एक-एक आरोपी का ग्रेप बनाकर उनकी पहचान कर रही है.
आरोपियों पर हो सकता है ईनाम का ऐलान
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जल्द ही हिंसा में शामिल बाकी दंगाइयों की पहचान बताने के लिए पुलिस ईनाम का ऐलान कर सकती है. वहीं लाल किला हिंसा में शामिल दीप सिद्दू और लक्खा सिदाना समेत कई आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम पंजाब में मौजूद हैं गौरतलब है. वहीं दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू (Deep Sidhu) समेत तीन आरोपियों की जानकारी देने पर 1 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान कर चुकी है.