RCB vs SRH: विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग, 13 साल बाद दिखा ये नजारा; पावरप्ले का रिकॉर्ड टूटने से बचा

8
RCB vs SRH: विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग, 13 साल बाद दिखा ये नजारा; पावरप्ले का रिकॉर्ड टूटने से बचा


RCB vs SRH: विराट कोहली के बल्ले ने उगली आग, 13 साल बाद दिखा ये नजारा; पावरप्ले का रिकॉर्ड टूटने से बचा

ऐप पर पढ़ें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार प्लेयर विराट कोहली के बल्ले ने सोमवार को आईपीएल 2024 में आग उगली। कोहली सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ भले ही फिफ्टी से चूक गए मगर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 20 गेंदों में 42 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के ठोके। कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की दमदार साझेदारी की। आरसीबी को 288 रन का लक्ष्य मिला था। एसआरएच ने 287/3 का स्कोर बनाया। यह आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है।

कोहली और डुप्लेसी ने मिलकर पावरप्ले में 79 रन बटोरे। यह आईपीएल में आरसीबी का पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है। आरसीबी ने 13 साल बाद पावरप्ले में इतने रन जुटाए हैं। आरसीबी ने 2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ शुरुआती 6 ओवर में 79 रन बटोरे थे। बता दें कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी स्पिनर मयंक मारकंडे ने सातवें ओवर में तोड़ी। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली को बोल्ड किया। डुप्लेसी की पारी का अंत 10वें ओवर में हुआ। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने हेनरिक क्लासेन के हाथों लपकवाया। डुप्लेसी ने 28 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों के जरिए 62 रन बनाए।

आईपीएल में पावरप्ले में आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर

79/0 बनाम एसआरएच बेंगलुरु 2024 

79/1 बनाम केटीके बेंगलुरु 2011

75/2 बनाम सीएसके बेंगलुरु 2023

70/1 बनाम पीके बेंगलुरु 2019

आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन उसके बाद टीम को जल्दी-जल्दी तीन विकेट खोने पड़े। विल जैक्स (7) रनआउट हो गए। वह अनलकी रहे क्योंकि डुप्लेसी के स्ट्रेट ड्राइव लगाने के बाद वह दूसरे छोर पर रनआउट हुए। गेंदबाज जयदेव उनादट की उंगलियों से लगकर गेंद स्टंप्स में लगी।

हालांकि, दिनेश कार्तिक ने काफी देर तक आरसीबी की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने 35 गेंदों में 83 रन की पारी खेली। कार्तिक ने 5 चौके और 7 छक्के ठोके। वह 19वें ओवर में आउट हुए। आरसीबी को 25 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। बेंगलुरु की मौजूदा सीजन में यह छठी हार है। उसने लगातार पांचवां मुकाबला गंवाया है। डुप्लेसी ब्रिगेड अंक तालिका में सबसे नीचें दासवें पायदान पर हैं। हैदराबाद ने चौथी जीत दर्ज की और चौथे स्थान पर है।



Source link