करो या मरो मुकाबलें में मुंबई को हराकर विराट ने दिया अनुष्का को जन्मदिन का तौहफा

156

बीती रात बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एक बहुत ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला l इस मुकाबले की करो या मरो वाली सिचुएशन ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की गर्माहट को और बढ़ा दिया l मुंबई और बेंगलुरू दोनों ही टीमें आईपीएल की अंक तालिका सूचि में नीचे चल रही है l प्ले ऑफ में पहुचने के दृष्टिकोण से ये मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम था l एक तरफ मुंबई को हराकर बेंगलुरू ने अपनी प्ले ऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है ,तो वहीं दूसरी तरफ मुंबई इस मुकाबले से लगभग खुद को बाहर  मान चुकी है l आपको बता दें कि ये मैच कई कारणों से बेंगलूरू और उनके कप्तान विराट कोहली के लिए ख़ास बन गया l दरअसल कल विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली का जन्मदिन था , और विराट ये जीत अनुष्का को तौह्फे में देना चाहते थे l

कायम बेंगलुरु के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें
मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया l आपको बता दें कि आखिरी ओवर में कॉलिन ग्रैंडहोम ने मैकक्‍लेंघन को तीन छक्‍के लगाकर आरसीबी को 167 रन तक पहुंचाया l ग्रैंडहोम 10 गेंदों पर 23 (तीन छक्‍के) और उमेश यादव 1 रन बनाकर नाबाद रहेl मुंबई के हार्दिक पंड्या ने सर्वाधिक तीन विकेट लिएl ये तीनों विकेट उन्‍हें पारी के 18वें ओवर में मिलेl

virat kohli 1 news4social -

मुंबई को जीत ना दिला सके हार्दिक और क्रुणाल
जवाब में MI की शुरुवात अच्छी नही रही और 21 रन पर ही उनके 3 विकेट गिर गये थे l हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के बीच एक सांझेदारी पनपी ,लेकिन यह जोड़ी मुंबई को जीत की देहलीज़ तक ना ला सकी l और मुंबई 143 रन ही बना सका l इस तरह से RCB ने इस करो या मरो के मुकाबले को को 14 रनों से जीत लिया l

मुंबई की उम्मीदों पर पानी 
जीत के साथ ही आरसीबी की आठ मैच में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गए हैंl अंक तालिका में वह पांचवें स्‍थान पर हैl राजस्‍थान रॉयल्‍स के भी छह अंक हैं लेकिन आरसीबी का नेट रनरेट उससे बेहतर हैl दूसरी ओर मुंबई के आठ मैचों में दो जीत के साथ महज चार अंक है, अंक तालिका में वह सातवें स्‍थान पर हैं, दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम सबसे नीचे आठवें स्‍थान पर हैl

अनुष्का को दिया जन्मदिन का तौहफा
जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट ने इस जीत को अनुष्का के लिए बताया  और उन्हे अपना बर्थडे प्रेजेंट दिया l अनुष्का के चेहरें की मुस्कराहट सब बयान कर रही थी l शादी के बाद ये अनुष्का शर्मा कोहली का पहला जन्मदिन था ,जिसे उन्होंने RCB की जीत को सेलिब्रेट करते हुए मनाया l