Rapid Rail News: न्यू अशोक नगर रैपिड रेल और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा FOB, यात्रियों को नहीं निकलना पड़ेगा स्टेशन से बाहर

132
Rapid Rail News: न्यू अशोक नगर रैपिड रेल और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा FOB, यात्रियों को नहीं निकलना पड़ेगा स्टेशन से बाहर

Rapid Rail News: न्यू अशोक नगर रैपिड रेल और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ेगा FOB, यात्रियों को नहीं निकलना पड़ेगा स्टेशन से बाहर

रैपिड रेल का काम तेजी से चल रहा है। नोएडा और आसपास के इलाके के लोगों की सुविधा के लिए न्यू अशोक नगर स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनेगा। इन दोनों स्टेशनों के बीच 90 मीटर लंबर होगा यह FOB और भविष्य में मेरठ या एयरपोर्ट जाने के लिए न्यू अशोक नगर से सीधे रैपिड रेल मिलेगी।

 

दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाला यह FOB 90 मीटर लंबा होगा

हाइलाइट्स

  • नोएडा और आसपास के इलाके के लोगों को मिलेगी सुविधा
  • दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाला यह FOB 90 मीटर लंबा होगा
  • यात्री बिना बाहर आए एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जा सकेंगे
प्रमुख संवाददाता, नई दिल्ली: रैपिड रेल और दिल्ली मेट्रो को जोड़ने के लिए न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन मेट्रो स्टेशन के बेहद करीब बनाया जा रहा है। दोनों स्टेशनों के बीच मुश्किल से 100 मीटर दूरी रहेगी। मेट्रो और रैपिड स्टेशनों को 90 मीटर लंबे एफओबी जोड़ा जाएगा। एफओबी 6 से 12 मीटर चौड़ा होगा और जमीन से इसकी ऊंचाई 8 मीटर के करीब रहेगी। दोनों स्टेशनों के बीच एफओबी बनने के बाद यात्री स्टेशन परिसर से बाहर जाए बगैर ट्रांसपोर्ट के एक साधन से दूसरे साधन तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इससे महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के अलावा सामान के साथ यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा। न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन की ऊंचाई करीब 22 मीटर के करीब रहेगी।

navbharat times -Delhi Varanasi Bullet Train: सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट…70 KM का सफर, 21 मिनट में ही पहुंचा देगी बुलेट ट्रेन
यह एफओबी मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल को आरआरटीएस स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल के नीचे के फ्लोर से जोड़ेगा। इतना ही नहीं आसपास के एरिया तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एनसीआरटीसी इस स्टेशन पर दो और एफओबी का निर्माण करेगा। आरआरटीएस स्टेशन के एक तरफ, चिल्ला गांव और मयूर विहार एक्सटेंशन के आसपास के इलाकों को जोड़ने के लिए 42 मीटर लंबा और 6.5 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा। आरआरटीएस स्टेशन के दूसरी तरफ न्यू अशोक नगर एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राचीन शिव मंदिर के पास 45 मीटर लंबा और 8 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा।

navbharat times -दिल्ली मेट्रो के लिए हो रही थी खुदाई और मिल गई मस्जिद…DMRC के सबसे मुश्किल सफर का किस्सा
एनसीआरटीसी का कहना है कि न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री नोएडा से आते हैं। इसलिए यहां बनाए जाने वाले एफओबी का सबसे ज्यादा लाभ इन्हें ही मिलेगा। भविष्य में मेरठ या एयरपोर्ट जाने के लिए उन्हें आनंद विहार या सराय काले खां जाने के बजाय न्यू अशोक नगर से ही सीधे रैपिड रेल मिलेगी। इसके अलावा तीनों आरआरटीएस लाइनों का निर्माण होने के बाद वे यहीं से ट्रेन पकड़ सकेंगे।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link