Ramleela in Delhi: मिलिए रामलीला के अनजाने कलाकारों से जो हैं फिल्म में भी हैं अदाकार

117
Ramleela in Delhi: मिलिए रामलीला के अनजाने कलाकारों से जो हैं फिल्म में भी हैं अदाकार

Ramleela in Delhi: मिलिए रामलीला के अनजाने कलाकारों से जो हैं फिल्म में भी हैं अदाकार

दिल्ली की रामलीलाएं दर्शकों के लिए जितनी भव्य होती हैं, स्टेज के पीछे उतनी ही उथल-पुथल मची रहती है। दो साल बाद जब इस बार रामलीला हुई तो माहौल कैसा है, यह देखने के लिए हम लवकुश रामलीला और नवश्री धार्मिक लीला के ग्रीन रूम में गए। रामलीला का स्टेज जितना सुलझा होता है, स्टेज के पीछे ग्रीन रूम उतना ही बिखरा हुआ था। यहां कई तलवारें, गदे, धनुष, तीर, मुकुट, जूलरी और राजाओं-महाराजाओं की पोशाकें थोक में रखी थीं। दूसरी ओर कुछ कलाकार अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तो कुछ कलाकार अपने रोल के लिए तैयार हो रहे थे। यहां लगातार एक आवाज आ रही थी जो बता रही थी कि अब किस किरदार को स्टेज पर जाने के लिए तैयार रहना है। इसके साथ ही कुछ लोग जो ग्रीन रूम तक पहुंच पा रहे हैं, वह राजाओं और भगवान शिव के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते नजर आते हैं।। अपने-अपने किरदारों में ढल चुके ये कलाकार भी दर्शकों को निराश नहीं करते और मुस्कुराते हुए उनकी सेल्फी का हिस्सा बन रहे थे। कुछ कलाकार अपने लुक की सेल्फी भी लेते थे तो कुछ कलाकार जिनका रोल स्टेज पर हो चुका था, वो अपने-अपने फोन में अपडेट्स चेक करते नजर आए। इन लीलाओं में काम करने वाले कई कलाकार फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो रियल लाइफ में कुछ और करते हैं लेकिन ऐक्टिंग का पैशन ऐसा है कि सारे काम छोड़कर 10 दिन के लिए ऐक्टिंग करने आते हैं।

​कोई ‘इमरजेंसी’ में तो कोई ‘युद्ध’ में

लवकुश रामलीला में यूं तो कई कलाकार बॉलिवुड से काम करने आते हैं। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो ऐक्टिंग की दुनिया में अपनी राहें बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस लीला में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले अनंत तिवारी कंगना रनौत की इमरजेंसी में पीएमओ के अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले वह थिएटर ग्रुप के साथ भी जुड़े रह चुके हैं। वह बताते हैं, ‘ऐक्टिंग ही मेरा काम है। मैं कुछ म्यूजिक विडियोज और ऐड शूट में भी काम कर चुका हूं। इसके अलावा ऐक्टिंग का और भी काम मिलता रहता है।’ वहीं राहुल तेवतिया रामलीला में कई अलग-अलग रोल करते हैं। उन्होंने भी फिल्मों में काम किया है। वह बताते हैं, ‘मैंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा में काम किया है जिसकी शूटिंग अभी इंडिया गेट पर हुई थी। उसमें मैंने कैप्टन की भूमिका निभाई है। इसके अलावा मैंने अभिषेक बच्चन के साथ द बिग बुल में भी काम किया है। चूंकि मैं दिल्ली से ही ज्यादातर ऐक्टिंग करियर चला रहा हूं तो हरियाणा में जिन फिल्मों-विडियो के शूट होते हैं, उनमें भी ऐक्टिंग करता हूं।’ वहीं अन्य कलाकार कन्हैया जोशी भी ऐक्टिंग करते हैं। वह बताते हैं कि मैं फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करता हूं।’

​’ऐक्टिंग का पैशन बचपन से था’

94617624 -

हालांकि इन रामलीलाओं में थिएटर वाले भी हिस्सा लेते हैं जो ऐक्टिंग में तो करियर बनाना चाहते थे लेकिन किसी वजह से प्रफेशनल ऐक्टर नहीं बन पाए। नवश्री धार्मिक लीला से जुड़ीं मीना शर्मा पेशे से टीचर हैं। वह खुद तो इस रामलीला से बहुत पुरानी जुड़ी हैं, साथ ही उनका पूरा परिवार भी इस लीला में हिस्सा लेता है। वह बताती हैं कि मुझे ऐक्टिंग का शौक बचपन से था और इसलिए मैंने थिएटर में ऐक्टिंग भी सीखी। अपने इसी शौक की वजह से मैं रामलीला में जुड़ी हूं। मैंने रामलीला में सीता का भी रोल किया है और इस बार मैं मंदोदरी और सुमित्रा का रोल अदा कर रही हूं।’ उनकी 9 साल की छोटी बेटी तेजस्वी लीला में गौरी मां का किरदार निभा रही हैं जबकि बड़ी बेटी जो कि रियल लाइफ में सीए है, वह भी रोल अदा करती है। वहीं कई परिवार भी इन लीलाओं में अलग-अलग भूमिका निभाते हैं। मेकअप आर्टिस्ट शैलेंद्र कुमार का पूरा परिवार नवश्री धार्मिक लीला में अलग-अलग रोल निभाता है। वह खुद पूरी लीला में मेकअप करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी सपना लीला में मेकअप आर्टिस्ट और अदाकारा के रूप में काम करती हैं। दूसरी ओर उनकी बेटी चांदनी इस लीला में सीता का रोल अदा कर रही हैं।

​ऐक्शन की हो रही जबर्दस्त तैयारी

94617619 -

लीला में ऐक्शन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन आने वाले दिनों में दर्शकों को कुछ ऐसे ऐक्शन सीन देखने को मिलेंगे जो लीला में दिखाने आसान नहीं होते। इसके लिए लवकुश रामलीला में मुंबई से ऐक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा आए हैं। वह बताते हैं, ‘इस बार हनुमान जी के अदृश्य होने का एक सीक्वेंस लोगों को दिखाई देगा। वो होगा ये कि वह डायलॉग बोलकर पीछे अंधेरे में चले जाएंगे लेकिन ऐसा लगेगा कि वह गायब हो गए हैं। इसके अलावा जो चुड़ैलें अब तक जमीन से निकलती थीं, वह भी हवा से आएंगी। राम रावण यु्द्ध तो अब हवा में होता ही है। उसके लिए भी जबर्दस्त तैयारी चल रही है।’

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News