Rajya sabha election : राजस्थान के रण में AAP और RLP का ट्विटर वॉर, विनय मिश्रा बोले- हनुमान ने राम जैसी जनता के वोट बेंच डाले, बात अब मुकदमें तक जा पहुंची h3>
रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर : राजस्थान में होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha election in Rajasthan) को लेकर भाजपा ( BJP) और कांग्रेस ( Congress) के आरोप-प्रत्यारोप सामने आते रहे हैं लेकिन अब आम आदमी पार्टी ( Aam adami Party) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP Rajasthan) के बीच भी जंग छिड़ गई है। 2 दिन पहले आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ( Vinay Mishra ,AAP) ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि एक नेता ने अपनी पार्टी के 3 विधायकों को 40 करोड़ रुपए में बेच दिया है, हालांकि विनय मिश्रा ने हनुमान बेनीवाल या आरएलपी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा सीधा आरएलपी की ओर था।
विनय मिश्रा के इस आरोप के बाद RLP के तीनों विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा बावरी और नारायण बेनीवाल जयपुर के जालूपुरा पुलिस थाने पहुंचे। इन विधायकों ने आप पार्टी के दिल्ली विधायक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
एक के बाद एक कई ट्वीट किए विनय मिश्रा ने
2 दिन पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के तीनों विधायक निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra Rajya Sabha election Rajasthan) को समर्थन देंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया। मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बेनीवाल को घेरा।
एक ट्वीट में विनय मिश्रा ने बेनीवाल को राज्यसभा सीट विक्रेता बताते हुए लिखा कि ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे वोट 40 करोड़ में बेच दूंगा।’ एक अन्य ट्वीट में विनय मिश्रा ने लिखा कि ‘एक हनुमान ने भगवान राम के लिए सब कुछ त्याग दिया, जबकि दूसरे हनुमान ने राम जैसी राजस्थान की जनता के वोटों को 40 करोड में भेज दिया।’
विनय मिश्रा ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को एक न्यूज़ चैनल के मालिक को राज्यसभा में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिये 40 करोड़ रुपये लिये है।’
हनुमान बेनीवाल ने किया पलटवार, कहा- मानहानी का केस दर्ज कराएंगे
विनय मिश्रा द्वारा लगातार ट्वीट करके आरएलपी सुप्रीमो को घेरने के बाद हनुमान बेनीवाल ने भी पलटवार किया है। बेनीवाल ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बुधवार शाम को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी के 3 विधायकों के साथ बैठक की और इसके बाद विनय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विनय मिश्रा ने किया ट्वीट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायकों की ओर जयपुर के जालूपुरा थाने में विनय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी मिश्रा के तेवर ढीले नहीं पड़े। मिश्रा ने देर रात को फिर एक ट्वीट करके आरएलपी पर फिर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि “ये मुक़दमा किस पैसे से लड़ा जायेगा?, वो विधायक बेच कर जो 40 करोड़ मिले उससे या इसके लिये फिर से दोबारा विधायक बेचा जायेगा?। भाजपा की बी टीम कृपया राजस्थान की जनता को साफ़ साफ बताये।”
इससे पहले विनय मिश्रा ने एक और ट्वीट करके आरएलपी को घेरा। ट्वीट में लिखा था कि “3 विधायक बेच कर इतना पैसा। सोचिए राजस्थान की जनता गलती से अगर 30 दे देती तो आज ये पूरा राजस्थान ही बेच देते, शेम शेम। किसानों को आतंकी कहने वाले को समर्थन देंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नही था।”
विधायकों की आवभगत में लगे सरकार के मंत्री, बाड़ाबंदी से पहले ही शुरू हुई मेहमाननवाजी
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
विनय मिश्रा के इस आरोप के बाद RLP के तीनों विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा बावरी और नारायण बेनीवाल जयपुर के जालूपुरा पुलिस थाने पहुंचे। इन विधायकों ने आप पार्टी के दिल्ली विधायक और राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
एक के बाद एक कई ट्वीट किए विनय मिश्रा ने
2 दिन पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करके ऐलान किया था कि उनकी पार्टी के तीनों विधायक निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra Rajya Sabha election Rajasthan) को समर्थन देंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया। मिश्रा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बेनीवाल को घेरा।
एक ट्वीट में विनय मिश्रा ने बेनीवाल को राज्यसभा सीट विक्रेता बताते हुए लिखा कि ‘तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हारे वोट 40 करोड़ में बेच दूंगा।’ एक अन्य ट्वीट में विनय मिश्रा ने लिखा कि ‘एक हनुमान ने भगवान राम के लिए सब कुछ त्याग दिया, जबकि दूसरे हनुमान ने राम जैसी राजस्थान की जनता के वोटों को 40 करोड में भेज दिया।’
विनय मिश्रा ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि राजस्थान में एक पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी पार्टी के तीन विधायकों को एक न्यूज़ चैनल के मालिक को राज्यसभा में अपने तीन विधायकों का वोट डलवाने के लिये 40 करोड़ रुपये लिये है।’
हनुमान बेनीवाल ने किया पलटवार, कहा- मानहानी का केस दर्ज कराएंगे
विनय मिश्रा द्वारा लगातार ट्वीट करके आरएलपी सुप्रीमो को घेरने के बाद हनुमान बेनीवाल ने भी पलटवार किया है। बेनीवाल ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द ही मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। बुधवार शाम को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपनी पार्टी के 3 विधायकों के साथ बैठक की और इसके बाद विनय मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विनय मिश्रा ने किया ट्वीट
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायकों की ओर जयपुर के जालूपुरा थाने में विनय मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी मिश्रा के तेवर ढीले नहीं पड़े। मिश्रा ने देर रात को फिर एक ट्वीट करके आरएलपी पर फिर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि “ये मुक़दमा किस पैसे से लड़ा जायेगा?, वो विधायक बेच कर जो 40 करोड़ मिले उससे या इसके लिये फिर से दोबारा विधायक बेचा जायेगा?। भाजपा की बी टीम कृपया राजस्थान की जनता को साफ़ साफ बताये।”
इससे पहले विनय मिश्रा ने एक और ट्वीट करके आरएलपी को घेरा। ट्वीट में लिखा था कि “3 विधायक बेच कर इतना पैसा। सोचिए राजस्थान की जनता गलती से अगर 30 दे देती तो आज ये पूरा राजस्थान ही बेच देते, शेम शेम। किसानों को आतंकी कहने वाले को समर्थन देंगे, ऐसा किसी ने सोचा भी नही था।”
विधायकों की आवभगत में लगे सरकार के मंत्री, बाड़ाबंदी से पहले ही शुरू हुई मेहमाननवाजी