Rajasthan Weather Update : राजस्थान में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए किन इलाकों मे होगी बरसात
Khushendra Tiwari | Navbharat Times | Updated: 18 Jul 2023, 5:00 am
Rajasthan today Weather and Rain Update : राजस्थान में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 23 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर से मानसूनी गतिविधियां तेज होने लगी है। राजस्थान के पूर्वी जिलों में इसका असर बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीते दिन सोमवार की बात करे तो प्रदेश के कई इलाकों में बारिश ने तापमान में बदलाव ला दिया। सोमवार को राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में बारिश होने से कई स्थानों पर पानी जमा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बरसात यूं ही अपना डेरा डाले रहेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में 23 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। जानकारों का कहना है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में 19-25 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। इससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इस वजह से होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने प्रदेश में बन रहे सिस्टम को लेकर जनकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मानसून ट्रफ लाईन बीकानेर, सीकर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके चलते उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में आने वाले दिनों 48 घंटों में एक और नया सरकुलेश सिस्टम बनने की अधिक संभावना है। नए सरकुलेश मानसून तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान में ज्यादा पड़ेगा। लिहाजा आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय रहने से अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार 25 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियों में परिवर्तन होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
Khushendra Tiwari | Navbharat Times | Updated: 18 Jul 2023, 5:00 am
Rajasthan today Weather and Rain Update : राजस्थान में आने वाले दिनों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 23 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्से में 23 जुलाई तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। जानकारों का कहना है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में 19-25 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। इससे बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
इस वजह से होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने प्रदेश में बन रहे सिस्टम को लेकर जनकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मानसून ट्रफ लाईन बीकानेर, सीकर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इसके चलते उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में आने वाले दिनों 48 घंटों में एक और नया सरकुलेश सिस्टम बनने की अधिक संभावना है। नए सरकुलेश मानसून तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान में ज्यादा पड़ेगा। लिहाजा आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय रहने से अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार 25 जुलाई के बाद मानसून की गतिविधियों में परिवर्तन होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप